SBI Card IPO Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

SBI कार्ड्स का IPO खुलेगा 2 मार्च से

जल्द ही सरकार साल 2020 का पहला आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लेकर आएगी। जो कि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार्ड्स का होगा। सरकार द्वारा इस IPO को लाने की तैयारी हो चुकी है जो की 2 मार्च 2020 को आएगा।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • 2 मार्च 2020 से खुलेगा SBI कार्ड्स का IPO

  • ग्राहक अंतिम बोली 5 मार्च तक लगा सकते हैं

  • SBI कार्ड्स के पास है लगभग 95 लाख ग्राहक

  • 2 मार्च से 5 मार्च तक के लिए खुला रहेगा SBI कार्ड्स का IPO

राज एक्सप्रेस। जल्द ही साल सरकार 2020 का पहला आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लेकर आएगी। जो कि, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार्ड्स का होगा। सरकार द्वारा इस IPO को लाने की तैयारी हो चुकी है जो कि 2 मार्च 2020 को आएगा। यहाँ पढ़ें, SBI की इस IPO से क्या योजना है। SBI कार्ड्स द्वारा इस IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी मुनाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

SBI की योजना :

SBI कार्ड्स की योजना इस IPO के जरिये लगभग 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की है। इसके अलावा बिक्री के लिए कंपनी 13.05 करोड़ से अधिक शेयर पेश करेगी। SBI कार्ड्स का IPO, 2 मार्च 2020 से 5 मार्च 2020 तक के लिए खुला रहेगा। ग्राहक इसके लिए अंतिम बोली 5 मार्च तक लगा सकते हैं इसके बाद बोली लगना बंद हो जाएगी। बता दें कि, SBI कार्ड्स के पास लगभग 95 लाख ग्राहक हैं। HDFC के बाद यह कार्ड जारी करने वाली दूसरी बैंक है। वर्तमान में SBI कार्ड्स में SBI की हिस्सेदारी 76% है। SBI कार्ड्स में बाकी की हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप की है। इतना ही नहीं SBI कार्ड्स को देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनी भी माना जाता है।

कंपनी की वैल्यू :

आपको बता दें कि, SBI कार्ड्स ऐंड पेमेंट्स सर्विसेज के शेयर 200-250 रुपये के प्रीमियम की दर से ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे है। इस दर पर ट्रेड्स में तीन डीलर्स शामिल हैं। वहीं, उम्मीद है कि, इस IPO के लिए कंपनी की वैल्यू 57,000-60,000 करोड़ रुपये लगाई जाये।

IPO इश्यू के लीड मैनेजर :

SBI कार्ड्स के IPO इश्यू के लीड मैनेजर में नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी, एसएसबीसी सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, डीएसपी मेरिल लिंच, और एसबीआई कैपिटल मार्केट शामिल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT