अमूल और मदर डेरी के बाद साँची ने भी बढ़ाई दूध की दरें Social Media
व्यापार

अमूल और मदर डेरी के बाद साँची ने भी बढ़ाई दूध की दरें

महंगाई के बीच पिछले दिनों दूध बेचने वाली कंपनी Amul और Mother Dairy ने ही दूध की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। वहीं, अब इन्हीं कंपनियों की राह चलकर सांची (Sanchi) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी है।

Kavita Singh Rathore

Sanchi Milk Price Hike : भारतवासियों के लिए यह साल भी बीते दो सालों की तरह ही काफी महंगा साबित होता ही चला जा रहा है। क्योंकि, इस साल में ऐसी शायद ही कोई वस्तु बची हो जिसकी कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई हो। इस साल भी देशभर में महंगाई लगातार बढ़ती रही है। भारत में पहले ही लोग पेट्रोल-डीजल, दालों, फल- सब्जियों और दूध की कीमतें बढ़ने से परेशान थे, ऐसे हालातों में बढ़ रही महंगाई के बीच पिछले दिनों दूध बेचने और दूध के प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) दोनों ने ही दूध की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। वहीं, अब इन्हीं कंपनियों की राह चलकर सांची ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी है।

सांची ने बढ़ाई दूध की कीमतें :

दरअसल, भारत में कोरोना की एंट्री और रूस और युक्रेन युद्ध के चलतेे इस साल की शुरुआत भी काफी महंगाई भारी हुई थी। इस साल की शुरुआत से भी देशभर में कई चीजों की कीमतें कई बार बढ़ी हैं। इनमें दूध भी शामिल है। पिछले दिनों गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने भारत की सबसे बड़ी डेयरी उत्पाद निर्माता कंपनी अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) दोनों ही कंपनियों के दूध की कीमतों में 2 रूपये की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं, अब गुरूवार को दूध बेचने वाली कंपनी सांची ने भी अपने दूध की कीमत 2 रूपये बढ़ाकर ग्राहकों को झटका दे दिया है। यह कीमतें कुछ इस प्रकार बढ़ी है -

  • आधा लीटर वाले पैकेट पर 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

  • एक लीटर के पैकेट पर 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

कब से लागू होगी नई कीमतें :

बताते चलें, आज साँची दूध द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब अन्य दूध कंपनियों के साथ ही सांची के दूध की थैली खरीदने पर भी आपको 2 रूपये ज्यादा देने पड़ेनेगे। हालांकि, सांची दूध की बढ़ी हुई कीमतें 2 दिन के बाद यानी 20 अगस्त 2022 से लागू की जाएंगी। हालांकि, अग्रिम भुगतान करके कार्ड से दूध लेने वालों को फ़िलहाल थोड़ी राहत मिलेगी। क्योंकि, उनके लिए दूध की बढ़ी हुई नई दरें 16 सिंतबर से लागू की जाएंगी, लेकिन अन्य लोगों के लिए नई दरें 20 अगस्त से ही लागू कर दी जाएंगी।

दुग्ध संघ के प्रभारी विपणन के आदेश :

बताते चलें, गुरूवार को दुग्ध संघ के प्रभारी विपणन की ओर से जारी आदेश में दाम बढ़ाने की पुष्टि की गई है। हालांकि नए आदेश में सांची के 10 रूपये वाले 200 एमएल दूध के पैकेट की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। जबकि, इससे पहले अन्य सभी ब्रांडों के 2 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा जारी किए गए आदेशों में कार्डधारी उपभोक्ताओं को 16 अगस्त से 15 सिंतबर की अवधि तक ज्यादा दाम चुकाने से राहत मिलेगी।

शनिवार से बढ़ने के बाद होंगी यह कीमतें :

  • सांची गोल्ड, लाल पैकेट 500ml की कीमत 29 रुपए की जगह अब 30 रूपये हो गई है।

  • सांची गोल्ड, लाल पैकेट 1 लीटर की कीमत 57 रुपए की जगह अब 59 रूपये हो गई है।

  • सांची शक्ति, हरा पैकेट 500 ml पैकेट की कीमत 27 रुपए की जगह अब 28 रूपये हो गई है।

  • टोण्ड दूध ताजा के 500 ml पैकेट की कीमत 24 रुपए की जगह अब 25 रूपये हो गई है।

  • डबल टोण्ड स्मार्ट के 500 ml पैकेट की कीमत 22 रुपए की जगह अब 23 रूपये हो गई है।

  • डबल टोण्ड स्मार्ट के 200 ml पैकेट की कीमत 10 रुपए की जगह अब 11 रूपये हो गई है।

  • चाह दूध के 1 लीटर पैकेट की कीमत 52 रुपए की जगह अब 54 रूपये हो गई है।

  • चाय स्पेशल दूध के 1 लीटर पैकेट की कीमत 47 रुपए की जगह अब 49 रु. रूपये हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT