राज एक्सप्रेस। वैसे तो कोरोना के चलते लगभग सभी कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन अब धीरे-धीरे करके सभी कंपनियां पटरी पर आती नजर आरही हैं। इन्ही कंपनियों में दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'Samsung' (सैमसंग) भी शामिल हैं। इस बात का अंदाजा कंपनी द्वारा गुरुवार को जारी किए गए सितंबर तिमाही के आंकड़ों से लगाया जा सकता है।
Samsung का कारोबार :
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने गुरुवार को साल 2020 की तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं जिनके अनुसार, कंपनी के कारोबार में 59% की बढ़त दर्ज की गई है और इसी बढ़त के साथ ही कंपनी का लाभ सितंबर तिमाही में बढ़कर दो साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच कर 10.89 अरब डॉलर हो गया है। कंपनी द्वारा दी जानकारी के अनुसार, कंपनी को यह लाभ कंप्यूटर मेमोरी चिप, स्मार्टफोन और उपकरणों की बिक्री से हासिल हुआ है।
कंपनी के हैंडसेट की बिक्री :
Samsung कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का यह राजस्व किसी भी तिमाही का सबसे अधिक राजस्व माना जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान 8.8 करोड़ हैंडसेट की बिक्री की है। हैंडसेट की यह बिक्री भारत सहित कंपनी के कुछ प्रमुख बाजारों में की गई है। इन हैंडसेट में से 90% से ज्यादा स्मार्टफोन बाइक है, जबकि कंपनी ने 90 लाख टैबलेट बेचे हैं। हालांकि, कंप्यूटर चिप की मांग में काफी कमी दर्ज की गई है।
Samsung रहा नंबर वन :
दरअसल, बीते दिनों सामने आए पॉइंट रिसर्च के अनुसार, भारत में स्मार्टफोन के बाजार में Samsung नंबर वन साबित हुआ है। इतना ही नहीं Samsung ने Xiaomi जैसी दिग्गज कंपनी को पछाड़ कर रख दिया। हालांकि, ऐसा इसलिए भी हो सकता है। क्योंकि, पूरे भारत में चीनी प्रॉडक्ट के बहिष्कार की मुहिम जोरों पर है। दूसरी तरफ चीन-अमेरिका तनाव बढ़ता गया। बता दें, Samsung कंपनी को बाजार में Xiaomi कंपनी लेने के लिए 2 साल का समय लगा। साल 2020 की तीसरी तिमाही यानि जुलाई से सितंबर तक की अवधि के दौरान Samsung ने 24% हिस्सेदारी हासिल की।
Samsung का कहना :
Samsung का कहना है कि, 'तीसरी तिमाही में उत्पादों की मांग में तेजी देखी गई है। दूसरी तिमाही के समय से देश में लॉकडाउन के हटने के क्रम में आर्थिक गतिविधियों में गति लाई जा रही है। गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 जैसे नए प्रमुख मॉडलों के लॉन्च के साथ-साथ भारत सहित प्रमुख क्षेत्रों में पिछली तिमाही से बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ी है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।