Samsung launched sero rotating 4k qled tv in india  Social Media
व्यापार

Samsung ने भारत में लांच किया 4k qled रोटेटिंग टीवी 'Sero'

साऊथ कोरिया की बहुचर्चित स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भी भारत में अपना ऐसा ही एक नई टेक्नोलॉजी वाला 4k qled रोटेटिंग टीवी लांच कर दिया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज मार्केट में नई-नई टेक्नोलॉजी आ गई है और इन्ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अब तक स्मार्टफोन निर्मित हुआ करते थे, लेकिन अब कंपनियां एक से एक स्मार्ट TV भी तैयार करने लगी हैं। यदि अब आपसे कोई कहे की आप मोबाईल की तरह ही टीवी को भी वर्टिकल और हॉरिजोंटल दोनों प्रकार से देख सकेंगे, तो क्या आप भरोसा करेंगे ? लेकिन यह सही है क्योंकि, अब साऊथ कोरिया की बहुचर्चित स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भी भारत में अपना ऐसा ही एक नई टेक्नोलॉजी वाला '4k qled ऑप्टिमाइज्ड टीवी' (रोटेटिंग टीवी) लांच कर दिया है।

Samsung का अन्य ऑप्टिमाइज्ड टीवी :

दरअसल, दिग्गज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने भारत में अपना एक नया ऑप्टिमाइज्ड टीवी लांच किया है। इसे कंपनी ने 'द सेरो' (The Sero) नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस टीवी की लांचिंग के साथ ही अपने लाइफस्टाइल टीवी रेंज का भी विस्तार किया है। बता दें, द सरो एक 4k qled रोटेटिंग टीवी है और इसकी खासियत यह है कि, इसे वर्टिकल और हॉरिजोंटल दोनों प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है। Samsung कंपनी ने अपनी इस नई टीवी की कीमत 1,24,990 रुपये रखी है। कंपनी इस टीवी के साथ 10-साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी, एक साल की वारंटी और पैनल पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी देगी।

द सेरो टीवी के फीचर्स :

  • द सेरो टीवी के साथ एक नेवी ब्लू स्टैंड दिया गया है जो टीवी को 360 डिग्री पर मूव सकता है।

  • यह टीवी सोशल मीडिया कंटेंट, स्ट्रीमिंग सर्विसेज और गेमिंग के लिहाज से ऑप्टिमाइज किया गया है।

  • इस टीवी के साथ यूजर्स को स्क्रीन रिमोट कंट्रोल, वॉयस कमांड और स्मार्टथिंग्स ऐप का सपोर्ट मिलेगा।

  • कंपनी ने द सेरो टीवी में 4.1ch 60W का फ्रंट फायरिंग स्पीकर जोड़ा है।

  • इस टीवी को काफी इनोवेटिव डिजाइन में निर्मित किया गया है।

  • कंपनी ने टीवी में सैमसंग की QLED टेक्नोलॉजी सहित कई खास फीचर्स जोड़े हैं।

  • यह टीवी में एक अरब से ज्यादा रंगों और शेड्स के साथ 100 फीसदी कलर वॉल्यूम डिलीवर करता है।

  • द सेरो कंटेंट को 4K रिजॉल्यूशन में बदलने के लिए AI का इस्तेमाल भी करता है।

  • इस टीवी में अन्य स्मार्ट फीचर जैसे एडैप्टिव पिक्चर, रिस्पॉन्सिव UI, टैप व्यू टेक्नोलॉजी, एक्टिव वॉयस एम्प्लिफायर (AVA) इत्यादि से भी लैस है जो आपके दृश्य अनुभव को आधुनिक बनाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT