Samsung Galaxy Tab Active 3 will be available in select markets Social Media
व्यापार

कुछ चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध होगा 'Samsung Galaxy Tab Active 3'

साउथ कोरिया की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने नए टैब Samsung Galaxy Tab Active 3 को कुछ चुनिंदा मार्केट में ही मुहैया करवाएगी। हालांकि, कंपनी इस टैब की लॉन्चिंग का ऐलान कर चुकी है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। यदि आप भी Samsung लवर हैं और Samsung का नया लांच हुआ टैब 'Samsung Galaxy Tab Active 3' खरीदने का मन बना रहे हैं तो, हो सकती है यह खबर आपके काम की। दरअसल, साउथ कोरिया की जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपने नए टैब Samsung Galaxy Tab Active 3 को कुछ चुनिंदा मार्केट में ही मुहैया करवाएगी। हालांकि, कंपनी इस टैब की लॉन्चिंग का ऐलान कर चुकी है।

Samsung का नया टैब :

दरअसल, Samsung कंपनी द्वारा Samsung Galaxy Tab Active 3 की भारत में लॉन्चिंग से जुड़ा ऐलान किया गया था, लेकिन इस फोन की उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी थी कि, यह अपने इस टैब को कुछ चुनिंदा मार्केट में ही उपलब्ध करवाएगी। खबरों की मानें तो, Samsung पिछले 2 सालों से rugged tablet (टैब) पर काम कर रही थी। कंपनी का यह नया टैब Galaxy Tab Active3 आज यानि मंगलवार से कुछ चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध हो गया है। हालांकि इस टैब की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

Samsung Galaxy Tab Active 3 के स्पेसिफिकेशन्स :

  • कंपनी ने Samsung Galaxy Tab Active 3 में कंपनी ने 8 इंच का डिस्प्ले दिया है।

  • टैब के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल का मिलेगा।

  • टैब में Exynos 9810 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है।

  • इस टैब में 4GB RAM और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मिलेगा। हालांकि, यूजर्स इस स्पेस को microSD कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

  • इस टैब की खासियत यह है कि, यह Android 10 पर काम करेगा।

  • इस टैब में DeX mode का सपोर्ट दिया गया हैं यानि यूजर्स इस टैब से ही डेस्कटॉप का एक्सपीरिएंस ले सकेंगे।

  • इस टैब को सिक्योरिटी प्रोटेक्शन के लिए Knox का सपोर्ट दिया गया है।

  • कंपनी ने इस टैब में 5,050mAh की बैटरी दी है। जिसके साथ यूजर्स को बैटरी को रिमूव करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

  • Samsung Galaxy Tab Active 3 में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा टैब के रियर पैनल यानि बैक में 13MP का कैमरा दिया गया है।

  • इस टैब के डायमेंशन की बात करें, तो टैब 126.8 x 213.8 x 9.9mm साइज में आएगा।

  • कंपनी ने इस टैब को कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी और सेफ्टी के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

  • टैब इसका वजन 426 ग्राम होगा।

  • इस टैब को इन-बॉक्स प्रोटेक्टिव कवर के साथ 1.5 मीटर की ऊंचाई पर सुरक्षित रखा जा सकेगा।

  • कंपनी ने इस टैब को IP68 रेटेड डस्टप्रूफ और वॉटर रेजिस्टेंट के साथ लांच किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT