17% increase in salary of LIC employees Raj Express
व्यापार

एलआईसी के कर्मचारियों की सैलरी में 17 फीसदी का इजाफा, डीए के बाद केंद्र ने दिया एक और बड़ा तोहफा

केंद्र सरकार ने एलआईसी कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से एलआईसी के लगभग एक लाख कर्मचारियों और 30 हजार पेंशनर्स को लाभ मिलेगी।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • केंद्र के मंजूरी के बाद एलआईसी के कर्मचारियों का वेतन अगले माह से बढ़कर मिलेगा

  • वेतन में 17 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद एलआईसी पर पड़ेगा 4000 करोड़ रुपए का भार

राज एक्सप्रेस । केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कर्मचारियों के वेतन में वेतन वृद्धि को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के इस निर्णय से एलआईसी के लगभग एक लाख कर्मचारियों और 30 हजार पेंशनर्स को लाभ मिलेगी। केंद्र सरकार ने एलआईसी कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसदी की वृद्धि करने को मंजूरी दी है। एलआईसी के कर्मचारियों के बेतन में यह बढ़ोतरी अगस्‍त 2022 से प्रभावी मानी जाएगी। यानी एलआईसी कर्मचारियों को अगले माह से सैलरी के रूप में मोटा अमाउंट मिलेगा।

सरकार के इस फैसले की वजह से अगले माह से एलआईसी कर्मियों के वेतन में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वेतन वृद्धि की वजह से एलआईसी के ऊपर 4000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। एक अप्रैल 2010 के बाद सेवा ज्वाइन करने वाले 24,000 कर्मचारियों का एनपीएस कंट्रीब्‍यूशन 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है। एलआईसी ने पेंशनर्स के योगदान को प्रोत्‍साहित करने के लिए एकमुश्‍त भुगतान भी शामिल किया है। इससे 30 हजार से ज्‍यादा पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।

कंपनी ने कहा सरकार ने पहले पारिवारिक पेंशन की मात्रा बढ़ाई, जिसकी वजह से 21 हजार से ज्‍यादा फैमिली पेंशनर्स को लाभ हुआ था। इस बदलाव की वजह से एलआईसी से जुड़े कर्मचारियों और पेंशनर्स पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा। एलआईसी ने कहा कि यह पहल भविष्य की पीढ़ी के बीच एलआईसी को बेहतर कार्यस्थल के रूप में स्थापित करने का काम करेगी। एलआईसी ने वेतन संशोधन के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभारी जताया और कहा कि इससे सभी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि यह बढ़ोतरी सरकार द्वारा हाल ही में महंगाई भत्ते में की गई 4 फीसदी बढ़ोतरी के बाद की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT