डॉलर के मुकाबले रुपए में मामूली बढ़त देखने को मिली है, जबकि दूसरे एशियाई करेंसी में गिरावट है
डॉलर का डे हाई 106.53 पर नजर आ रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे लो 106.37 पर है
सितंबर में अमेरिका में सीपीआई महंगाई दर 3.7% पर रही, उम्मीद की जा रही थी यह 3.6% रहेगी
राज एक्सप्रेस। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपए में मामूली बढ़त देखने को मिली है। जबकि दूसरे एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। साउथ कोरिया करेंसी में 0.86 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मलेशिया रिग्गिंत में 0.41 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.36 फीसदी, थाई बात और फिलीपींस पेसो में 0.26 फीसदी की गिरावट है।
डॉलर के मुकाबले में आज रुपया एक पैसे मजबूत होकर 83.23 पर खुला, जबकि गुरुवार को यह डॉलर के मुकाबले 83.24 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपये का डे हाई 83.25 पर था। जबकि डे लो 83.22 पर है। डॉलर इंडेक्स 106.39 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। डॉलर का डे हाई 106.53 पर नजर आ रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे लो 106.37 पर है। इस बीच सितंबर महीने में अमेरिका में सीपीआई महंगाई दर 3.7% पर रही। बाजार को सीपीआई दर 3.6% रहने की उम्मीद थी।
सितंबर महीने में यहां कोर महंगाई दर 4.3% से गिरकर 4.1% पर आ गई है। गोल्डमैन सैक्स के अनुसार अमेरिका में दरें बढ़ने की उम्मीद नहीं है। मौजूदा नीति पर फेड कायम रह सकता है। दूसरी एशियाई करेंसी में डॉलर के मुकाबले गिरावट देखने को मिल रही है। साउथ कोरियाई करेंसी में 0.86 फीसदी की गिरावट है। मलेशियाई मुद्रा में 0.41 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.36 फीसदी, थाई बात और फिलीपींस पेसो में 0.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इंडोनेशियाई रुपिया 0.1 प्रतिशत टूटा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।