एफआईआई की खरीदारी व जीडीपी के आंकड़ों ने शेयर बाजार को दिया प्रोत्साहन।
ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47% गिरकर 80.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
राज एक्सप्रेस। विदेशी संस्थागत निवेशकों के द्वारा जारी खरीद की वजह से भारतीय करेंसी में बढ़त देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे मजबूत होकर 83.29 पर पहुंच गया। गुरुवार को जीडीपी के बेहतर आंकड़ों ने शेयर बाजार को बढ़ावा दिया है। कच्चे तेल की कीमत 84 अमेरिकी डॉलर के स्तर से घटकर 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है। तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक प्लस ने 2024 के लिए उत्पादन कम करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.29 पर मजबूत होकर खुला और 83.25 के उच्चतम स्तर को छू विया। बाद में इसने 83.29 के स्तर का स्पर्श कर लिया, जो पिछले बंद के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त प्रदर्शित करता है। इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 83.37 पर बंद हुआ था। इस बीच, डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.09 प्रतिशत कम होकर 103.41 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47 प्रतिशत गिरकर 80.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।