Dollor vs Rupees Raj Express
व्यापार

अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बाजार में रुपया 83.03 पर सपाट खुला, दो वजहों से आज डॉलर में दिख रही कमजोरी

डॉलर की तुलना में रुपया आज 83.03 पर सपाट खुला है। शेयर बाजार में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में दिखने वाली लगभग 3 फीसदी की तेजी ने रुपए को भी प्रभावित किया है।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • मुद्दा बाजार में डॉलर की तुलना में आज सपाट खुला रुपया।

  • शेयर बाजार और कच्चे तेल में तेजी ने रुपए को दी मजबूती।

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया आज 83.03 पर सपाट खुला है। शेयरे बाजार में तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में दिखने वाली लगभग 3 फीसदी की तेजी ने रुपए को भी प्रभावित किया है। शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी में हुई है। इंटरनेशनल आयल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तीन फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इन दोनों वजहों से मुद्रा बाजार मे्ं रुपए को मजबूती दी है।

इस बीच भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने निवेश बढ़ाया है। जिसका रुपए की सेहत पर अच्छा असर दिखाई दिया है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 83.03 पर खुला है। सुबह के कारोबार में यह 83.32 और 83.29 के सीमित दायरे में दिखाई दे रहा है। आज सुबह डॉलर इंडेक्स 0.02 फीसदी गिरकर 101.94 के स्तर पर पहुंच गया है। यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

इसके साथ ही, फेडरल रिजर्व ने अगले साल तक इसमें कटौती का भी संकेत दिया है। शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक अपने इंट्रा-डे के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,570.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। वैश्विक और एशिय़ाई शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT