एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिली।
जापानी येन में 0.38 फीसदी की बढ़त है।
चीनी करेंसी में 0.12 फीसदी की वृद्धि दिखी।
राज एक्सप्रेस। मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में आज मंगलवार को चार पैसे की बढ़त देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 4 पैसे बढ़कर 83.36 के स्तर पर खुला। उल्लेखनीय है कि कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.39 के स्तर पर बंद हुआ था। एशियाई करेंसी में बढ़त देखने को मिली है। जापानी येन में 0.38 फीसदी की बढ़त है। जबकि थाई बात में 0.23 फीसदी बढ़त है। चीन की करेंसी में 0.12 फीसदी, सिंगापुर डॉलर में 0.1 फीसदी, साउथ कोरियाई करेंसी में 0.08 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। डॉलर इंडेक्स में गिरावट है। डॉलर इंडेक्स 104.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो कल की क्लोजिंग से 0.09 फीसदी नीचे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।