अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रूपये में देखने को मिली मजबूती Social Media
व्यापार

अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रूपये में देखने को मिली मजबूती

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बीच भारतवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारत के रूपये में मजबूती देखने को मिली है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज पूरे विश्व में सिर्फ एक ही मामले की चर्चा है और वह है यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध। इस युद्ध के शुरू होने के कुछ दिन पहले से ही यूक्रेन एवं रूस के युद्ध के कारण दुनिया भर के शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी और रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद तो वैश्विक स्तर पर भारी दवाब देखने को मिला था, जो अभी तक देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस बीच भारतवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। खबर यह है कि, अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारत के रूपये में मजबूती देखने को मिली है।

रूपये में देखने को मिली मजबूती :

यदि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज होती है तो, इसका सीधा असर करेंसी पर भी देखने को मिलता है। वहीं, कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के चलते गुरुवार को ताजा विदेशी फंड प्रवाह के बाद रुपया अमेरिकी डॉलर की तुलना में 80.06 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर 80.06 से बढ़त दर्ज करता नज़र आया। इस प्रकार रूपये में 20 पैसे की बढ़त दर्ज होते हुए यह 79.85 पर बंद होता दिखाई दिया।

मार्केट में नज़र डालें :

इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में नज़र डालें तो, स्थानीय यूनिट ग्रीन बैक के मुकाबले 80.03 पर खुला और इंट्रा-डे लो 80.06 पर गिरता नजर आया। इसके बाद वह नुकसान के साथ 79.85 पर बंद होता नज़र आया। जो अपने पिछले बंद से 20 पैसे की बढ़त के साथ था। डॉलर इंडेक्स के अनुसार, छह करेंसियों के एक समूह की तुलना में ग्रीनबैक की पावर को मापता है। यह 0.04% की गिरावट के साथ 107.03 पर था। वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 4.46% गिरकर 102.15 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आया।

रिसर्च एनालिस्ट का कहना :

HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा है कि, 'घरेलू इक्विटी बाजार के मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स 284.42 अंक या 0.51% बढ़कर 55,681.95 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 84.40 अंक या 0.51% बढ़कर 16,605.25 पर बंद हुआ।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT