अब RTO से जुड़े 18 काम होंगे घर बैठे Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

अब RTO से जुड़े 18 काम होंगे घर बैठे, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

अब तक आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े किसी भी काम के लिए RTO ऑफिस जाना ही पड़ता था, लेकिन अब आपके RTO से जुड़े बहुत से कामों के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। देश में आज से कई साल पहले तक छोटे से छोटे काम के लिए घर से बाहर जाना पढता था, लेकिन केंद्र सरकार ने जब से डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है। तब से देश में लगभग सभी कार्य डिजिटल ही किए जा रहे हैं। हालांकि, उसके बाद भी कुछ काम ऐसे रह गए थे, जिन्हें करने के लिए आपको अभी भी बाहर जाना पड़ता है जैसे RTO ऑफिस से जुड़े कार्य, लेकिन अब आपको उसके लिए भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, रोड, ट्रांसपोर्ट और हाइवे मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला किया है।

RTO से जुड़ी सेवाएं घर पर :

दरअसल, अब तक आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े किसी भी काम के लिए RTO ऑफिस जाना ही पड़ता था, लेकिन अब आपके RTO से जुड़े बहुत से कामों के लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिससे आपके पैसे और समय दोनों की बचत होगी। क्योंकि, अब RTO से जुड़ी 18 सेवाओं को डिजिटल कर दिया गया है। साथ ही अब ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब इन 18 सेवाओं का लाभ घर बैठे लेने के लिए यूजर्स को parivahan.gov.in पर जाकर अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करना होगा। इसके बाद आपको सीधे RTO की 18 सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी। यह सेवाएं निम्नलिखित हैं...

इन सेवाओं की शुरुआत :

  • बताते चलें, मंत्रालय ने गुरुवार से कॉन्टैक्टलेस सर्विस आधार वेरिफिकेशन के जरिए शुरू कर दी है। जिससे यूजर्स को लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस , डुप्लीकेट लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन आदि सुविधाएं ऑनलाइन मिल जाएंगी।

  • पहचान डॉक्यूमेंट्स के तौर पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सरकारी डिलिवरी प्रोसेस को आसान किया बना दिया गया है।

  • पोर्टल के जरिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को आधार वेरिफिकेशन कराना होगा। यदि किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह आधार एनरॉलमेंट ID स्लिप दिखाकर इन सुविधाओं का लाभ ले सकता है।

  • यूजर का लाइसेंस सरेंडर भी किया जा सकेगा।

  • रिन्युअल लाइसेंस में अब आपको ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं है। साथ ही डुप्लीकेट लाइसेंस भी इससे लिया जा सकेगा।

  • लाइसेंस के पते में बदलाव, इंटरनेशनल परमिट जारी करने की सुविधा भी इससे ली जा सकती है।

  • ओनरशिप के ट्रांसफर की नोटिस की भी सुविधा ली जा सकती है।

कैसे मिलेगी सुविधा :

यह सुविधायें यूजर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मिलेगी। आपको बस अपने आधार से यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जिसका वेरिफिकेशन किया जाएगा। एक बार वेरिफिकेशन हो जाने के बाद यूजर्स अलग-अलग सुविधा को सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद उसके लिए यूजर्स आवेदन भी कर सकेंगे। जबकि अभी तक आपको इन सभी काम के लिए RTO ऑफिस जाना पड़ता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT