राज एक्सप्रेस। रॉयल एनफील्ड एक ‘खास तरह की इलेक्ट्रिक बाइक’ तैयार करने में जुटी है, जो रूप-रंग में आकर्षक तो है ही चलाने में भी अपने वर्ग की अन्य बाइकों के मुकाबले बेहतर है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने कहा कि इस उत्पाद के विकास के लिए रॉयल एनफील्ड ने चेन्नई प्लांट के आसपास सप्लायर इकोसिस्टम और प्रोडक्ट डेवलपमेंट शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रॉयल एनफील्ड, आयशर मोटर्स का हिस्सा है।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी (ईवी) मैनुफैक्चरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट सहित चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश का एक हिस्सा कंपनी के मौजूदा इंटरनल कम्बशन इंजन यानी आईसीई पोर्टफोलियो से नए उत्पादों को उतारने पर खर्च किया जाएगा। आईसीई इंजन से लैस वाहन पेट्रोल-डीजल फ्यूल के इस्तेमाल से चलते हैं।
गोविंदराजन ने एनालिस्ट कॉल कार्यक्रम के दौरान बताया कि हमारी ईवी की यात्रा बेहतर तरीके से प्रगति कर रही है. मैं कह सकता हूं कि रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा अब ‘टॉप गियर’ में है। हमारा इरादा रॉयल एनफील्ड के डीएनए वाली विशिष्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने का है। उन्होंने कहा कंपनी ने इसके लिए एक सक्षम टीम नियुक्त की है। कंपनी ने उत्पाद विकास, उत्पाद रणनीति, उत्पाद परीक्षण आदि क्षेत्र में निवेश करना शुरू किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।