राज एक्सप्रेस। आज भले ही मुकेश अंबानी देश के पहले सबसे अमीर व्यक्ति न रहे हो, लेकिन उसके बाद भी देश में उनके नाम का सिक्का चलता है। उन्होंने कोरोना काल के समय से ही अपने बिजनेस का जमकर विस्तार किया था। हालांकि, हर कंपनी में कभी न कभी कोई ऐसा फेज़ आता है। जब उसे नुकसान का सामना करना पड़ता है। शायद ऐसा ही कुछ फेज़ मुकेश अंबानी की कंपनी 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' (RIL) का चल रहा है।इसलिए कंपनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को कुछ घाटा उठाना पड़ा है।
RIL को उठाना पड़ा नुकसान :
दरअसल, 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' (RIL) ने अपनी कंपनी के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार कंपनी को कुछ घाटा उठाना पड़ा है। इन आंकड़ो के अनुसार, वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में RIL का शुद्ध लाभ चालू 15% घट गया है। इस गिरावट के बाद कंपनी का मुनाफा 15,792 करोड़ रुपये रहा गया। कंपनी के आंकड़े शेयर मार्केट को दी जानकारी से सामने आए हैं। इस बारे में कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, '2022-23 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 15,792 करोड़ रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 18,549 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ था।
RIL की आय :
'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' (RIL) द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार, दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 2,20,592 करोड़ पर पहुंच गया है, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,91,271 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा कंपनी ने RIL के साथ ही देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी Reliance Jio (रिलायंस जियो) के भी आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 28.3% बढ़ा है।
Reliance Jio के आंकड़े :
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी Reliance Jio द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में Reliance Jio का शुद्ध मुनाफा 28.3% बढ़कर 4,638 करोड़ रुपये हो गया है। Reliance Jio द्वारा भी शेयर मार्केट को बताया है कि, 'कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 3,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 22,993 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,347 करोड़ रुपये थी।'
Reliance Jio की आय :
Reliance Jio द्वारा एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में बताया गया है कि, दिसंबर तिमाही में Reliance Jio की आय 63 करोड़ रुपये दर्ज की गई। जबकि, पिछले साल की समान अवधि में 155 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी। इसी दौरान Reliance Jio का EBITDA 12,009 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी का EBITDA भी पिछले साल की समान अवधि में 22,521 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। वहीँ, कंपनी का परिचालन मार्जिन की बात करें तो, सालाना आधार पर कंपनी का परिचालन मार्जिन 50 आधार अंक बढ़कर 26.6% दर्ज किया गया है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ मार्जिन बढ़कर 17.1% दर्ज हुआ जो एक साल पहले समान तिमाही में 15.9% दर्ज हुआ था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।