रिचर्ड ब्रैनसन की रॉकेट कंपनी दिवालिया घोषित Social Media
व्यापार

Virgin Orbit Bankrupt : रिचर्ड ब्रैनसन की रॉकेट कंपनी दिवालिया घोषित, दायर की अर्जी

रिचर्ड ब्रैनसन की रॉकेट कंपनी वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) दिवालिया घोषित हो गई है। हालांकि, ऑर्बिट ने अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट में अर्जी लगा दी है। आखिर ये क्या मामला है, चलिए विस्तार से जानें...

Kavita Singh Rathore

Virgin Orbit Bankrupt : जब भी कोई कंपनी लगातार नुकसान का सामना कर रही होती है तो एक समय ऐसा आता है। जब उसे दिवालिया (Bankrupt) घोषित कर दिया जाता है। अब तक भारत सहित दुनियाभर की कई कंपनियां दिवालिया घोषित की जा चुकी हैं। वहीँ, अब एक और कंपनी के दिवालिया होने की खबर आई है। खबर यह कि, रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) की रॉकेट कंपनी वर्जिन ऑर्बिट (Virgin Orbit) को दिवालिया घोषित कर दिया गया है। हालांकि, ऑर्बिट ने अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट में अर्जी लगा दी है। आखिर ये क्या मामला है, चलिए विस्तार से जानें...

रॉकेट कंपनी वर्जिन ऑर्बिट दिवालिया घोषित :

दरअसल, रिचर्ड ब्रैनसन की रॉकेट कंपनी वर्जिन ऑर्बिट काफीसमय से नुकसान का सामना कर रही थी, जिसके कारण उसे मंगलवार को दिवालिया घोषित कर दिया गया। कंपनी के दिवालिया होते ही ऑर्बिट ने अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट में दिवालियापन के लिए इस मामले को लेकर अर्जी दायर की। खबर तो ये भी है कि, कंपनी को एक लंबे समय से कोई फंडिग नहीं मिली थी। जिसका नतीजा यह हुआ है। कंपनी कई हफ्तों पहले अपने ऑपरेशन बंद करने पर भी मजबूर थी, लेकिन कंपनी को उसका कारोबार खरीदने वाले के मिलने की उम्मीद है।

कंपनी को हुए घाटे का मुख्य कारण :

बताते चलें, वर्जिन ऑर्बिट ने इस साल यानी 2023 की शुरुआत में ही यूके की धरती से अपना पहला सैटेलाइट लॉन्च किया था, जो फेल हो गया था। इसके फेल होने का कारण ये था कि, रॉकेट फिल्टर डिसलॉज होने के चलते इसका एक इंजन ओवरहीट हो गया और यह फेल हो गया था। इसके बाद से कंपनी को लगातार घाटा ही होता चला गया और कंपनी नुकसान में जाने लगी। इसी नुकसान के चलते कंपनी को कैलिफोर्निया में पिछले हफ्ते अपनी 750 की वर्कफोर्स में से 85% को नौकरी से निकालना पड़ा था।

कंपनी की शुरुआत :

जानकारी के लिए बता दें, रिचर्ड ब्रैनसन ने इस कंपनी 'वर्जिन ऑर्बिट' की शुरुआत साल 2021 में कॉमर्शियल सर्विसेज देने के लिए की थी। इस कंपनी की उपलब्धि देंखे तो यह कंपनी कॉमर्शियल, सिविल, नेशनल सिक्योरिटी और इंटरनेशनल सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में पहुंचा चुकी है। इतना ही नहीं यह कंपनी अब तक 33 सैटेलाइट को ऑर्बिट में स्थापित कर चुकी है।कंपनी के लॉन्चरवन रॉकेट कैलिफोर्निया के लॉन्ग बीच में डिजाइन और मैन्युफैक्चर किए जाते हैं। वहीँ, इस मामले में वर्जिन ऑर्बिट के CEO डैन हार्ट ने कहा, 'हमारा मानना ​​है कि इस टीम की बनाई गई अत्याधुनिक लॉन्च तकनीक खरीदारों को अट्रैक्ट करेगी।'

कंपनी का कहना :

बताते चलें, कंपनी ने इस बारे में एक बयान जारी कर कहा है कि, 'कंपनी की एक सहयोगी कंपनी - वर्जिन इन्वेस्टमेंट्स - खरीदार खोजने में मदद करने के लिए वर्जिन ऑर्बिट को 31.6 मिलियन डॉलर का फंड देगी। फाइलिंग के अनुसार उसके पास 30 सितंबर तक लगभग 243 मिलियन डॉलर की संपत्ति थी और उसका कुल कर्ज 153.5 मिलियन डॉलर था।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT