Sabji Market Raj Express
व्यापार

7.44 फीसदी के साथ 15 माह के उच्च स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई, वजह महंगी सब्जी-भाजी

जुलाई में फुटकर महंगाई बढ़कर 7.44 फीसदी के स्तर पर आ गई है। महंगाई का यह 15 महीने का उच्चतम स्तर है। इससे पहले अप्रैल 2022 में महंगाई 7.79 फीसदी रही थी।

Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • शहरी महंगाई दर बढ़कर 7.20% पर आ गई जो जून में 4.96% थी

  • ग्रामीण महंगाई दर बढ़कर 7.63% पर आ गई जो जून में 4.72% थी

राज एक्सप्रेस । जुलाई के महीने में फुटकर महंगाई बढ़कर 7.44 फीसदी के स्तर पर आ गई है। ज्ञात हो कि महंगाई का यह 15 महीने का उच्चतम स्तर है। इससे पहले अप्रैल 2022 में महंगाई 7.79 फीसदी रही थी। खाद्य सामग्री खासकर सब्जियां महंगी होने के कारण महंगाई में बढ़ोतरी हुई है। जून में फुटकर महंगाई 4.81 फीसदी रही थी। जबकि मई के महीने में यह 25 महीने के निचले स्तर 4.25% पर आ गई थी।

जुलाई में बढ़कर 11.51 फीसदी हुआ सीएफपीआई

कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स (सीएफपीआई) जुलाई में बढ़कर 11.51 फीसदी हो गया है। जून में यह 4.49 फीसदी था, जबकि मई में 2.96 फीसदी था। यह इंडेक्स खाने-पीने के सामान के दामों में बढ़ोतरी और उनमें कमी को प्रदर्शित करता है। सीपीआई बास्केट में लगभग आधी हिस्सेदारी खाने-पीने की चीजों की होती है। जुलाई में महंगाई आरबीआऐई के 6 फीसदी की ऊपरी टॉलरेंस सीमा के पार निकल गई है।

महंगाई को लेकर चिंता और अनिश्चितता बरकरार

जुलाई में हुई एमपीसी मीटिंग की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि महंगाई को लेकर चिंता और अनिश्चितता अभी भी बरकरार है। आरबीआई के अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में महंगाई 4 फीसदी के ऊपर ही रहने की संभावना है। आरबीआई ने महंगाई अनुमान को वित्तवर्ष 24 में 5.1 फीसदी से बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT