Reliance Retail भारत में खोलने जा रही 7Eleven स्‍टोर Social Media
व्यापार

7Eleven से डील कर RIL करेगी Future Group का अधूरा काम पूरा, खोलेगी स्‍टोर

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) ने गुरुवार को अपनी सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) के द्वारा एक और नई डील की घोषणा की है। कंपनी यह डील फाइनल करके 7-इलेवन कन्‍वीनिएंस स्‍टोर खोलेगी।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के समय से ही मुकेश अंबानी की कंपनी अपने Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगातार एक के बाद एक कंपनियों के साथ डील फ़ाइनल करती गई थी। इसके बाद कंपनी ने 13-14 विदेशी कंपनियों के साथ डील करने के बाद अपनी दूसरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) के द्वारा डील्स करना शुरू कर दिया था। वहीं, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) ने गुरुवार को अपनी एक और नई डील की घोषणा की है। कंपनी यह डील फाइनल करके 7-इलेवन कन्‍वीनिएंस स्‍टोर खोलेगी।

RIL खोलेगी 7-इलेवन कन्‍वीनिएंस स्टोर्स :

दरअसल, आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) भारत की एक ऐसी कंपनी है। जो, काफी समय से सिर्फ विदेश की कई कंपनियों के साथ डील करने के लिए चर्चा में रही हैं। साथ ही आज हर कंपनी रिलायंस के साथ अपना नाम जुड़ता देखना चाहती हैं। इसी राह में अब अमेरिका की 7-इलेवन इंक (SEI) का नाम भी कंपनी के साथ जुड़ गया है। जिसके साथ मिलकर अब RIL की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड भारत में 7-इलेवन कन्‍वीनिएंस स्‍टोर को खोल कर उनका परिचालन करेगी। इसके लिए कंपनी ने 7-इलेवन इंक (SEI) के साथ एक मास्‍टर फ्रेंचाइजी समझौता किया है। दोनों कंपनियों की यह डील गुरुवार को फाइनल हो हुई। इस मामले में कंपनी ने स्टोक एक्‍सचेंज को जानकारी दी है।

कंपनी ने स्टॉक एक्‍सचेंज को दी जानकारी :

बताते चलें, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुरुवार को यह डील फाइनल होने के बाद स्टॉक एक्‍सचेंज को जानकारी देते हुए बताया है कि, 'पहला 7-इलेवन स्‍टोर शनिवार, 9 अक्‍टूबर को अंधेरी ईस्‍ट, मुंबई में खोला जाएगा। इसके बाद ग्रेटर मुंबई क्‍लस्‍टर के प्रमुख इलाकों और वाणिज्यिक क्षेत्रों में इनका विस्‍तार किया जाएगा। 7-इलेवन स्‍टोर्स का लक्ष्‍य खरीदारों को सुविधा की एक अनूठी स्‍टाइल के साथ पेय पदार्थों, स्‍नैक्स और व्‍यंजनों के साथ ही दैनिक आवश्‍यक वस्‍तुओं की पेशकश करना है।'

डायरेक्‍टर ईशा अंबानी का कहना :

इस डील को लेकर रिलायंस रिटेल वेचंर्स लिमिटेड की डायरेक्‍टर ईशा अंबानी ने कहा कि, 'रिलायंस में, हम अपने आप पर गौरव महसूस करते हैं कि हम अपने उपभोक्‍ताओं को सबसे बेहतर की पेशकश करते हैं और हमें वैश्विक स्‍तर पर भरोसेमंद कन्‍वीनिएंस स्‍टोर 7 इलेवन को भारत में लाने पर गर्व है। 7इलेवन सबसे प्रतिष्ठित ग्‍लोबल ब्रांड्स में से एक है।'

कंपनी करेगी अनूठे बिजनेस मॉडल को लागू :

कंपनी का लक्ष्य 7-इलेवन इंक के साथ मिलकर भारत के लिए अनूठे 7-इलेवन कन्‍वीनिएंस रिटेल बिजनेस मॉडल को लागू करना है। साथ ही इस मॉडल को स्‍थानीय बनाने के लिए RRVL का समर्थन करेगी। बताते चलें, फ्यूचर रिटेल ने भारत में कन्‍वीनिएंस स्‍टोर की स्‍थापना और परिचालन के लिए साल 2019 में 7-इलेवन के साथ एक मास्‍टर फ्रेंचाइजी समझौता किया था। उस समय घोषणा की गई थी कि, 'भारत में पहला स्‍टोर 2020 की शुरुआत में खोला जाएगा, लेकिन किसी कारणवश एक भी स्टोर नहीं खोला जा सका।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT