Reliance Retail के माध्यम से RIL ने शुरू किया नया स्टोर ब्रांड Priyanka Sahu -RE
व्यापार

Reliance Retail के माध्यम से RIL ने शुरू किया नया स्टोर ब्रांड 'Smart Bazaar'

Reliance Industry भारत की ऐसी कंपनियों में शुमार है जो हर क्षेत्र में अपना व्यपार फैला रही है और आगे बढ़ रही है। वहीं, अब कंपनी ने अपनी Reliance Retail के माध्यम से एक नया स्टोर ब्रांड फाइनल किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। Reliance Industry आज भारत की ऐसी कंपनियों में शुमार है जो हर क्षेत्र में अपना व्यपार फैला रही है और आगे बढ़ रही है। चाहे वो टेलिकॉम सेक्टर हो या कोई अन्य सेक्टर हो। Reliance Industry अपनी अलग-अलग कंपनियों (ब्रांचों) के माध्यम से अलग अलग फील्ड में आगे बढ़ती जा रही है। जिस प्रकार RIL ने Reliance Jio के माध्यम से टेलिकॉम सेक्टर में एक अलग पहचान बना ली है। वैसे ही अब कंपनी ने अपनी Reliance Retail के माध्यम से एक नया स्टोर ब्रांड फाइनल किया है।

Reliance ने शुरू किया Smart Bazaar :

अब तक आपने Future Group के Big Bazaar का मजा लिया होगा या कहे Big Bazaar से शॉपिंग की होगी। वहीं, Big Bazaar की तर्ज पर ही अब Reliance Retail ने एक नया स्टोर ब्रांड शुरू किया है। जिसे कंपनी ने स्मार्ट बाजार (Smart Bazaar) के नाम से शुरू किया है। आपको Smart Bazaar के आउटलेट भी उन स्थानों पर मिलेंगे, जहां Big Bazaar के आउटलेट मौजूद हैं। हालांकि, इस मामले में अब तक रिलायंस कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। इस मामले में जानकारी कंपनी एग्जिक्युटिव्स के हवाले से सामने आई है।

एग्जिक्युटिव्स ने दी जानकारी :

Reliance Industry के दो एग्जिक्युटिव्स ने बताया कि 'जिन लोकेशन पर फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार (Big Bazaar) आउटलेट हैं, अब वहां पर स्मार्ट बाजार के आउटलेट होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट अब उन 950 प्रॉपर्टीज पर अपने स्टोर खोलेगी, जिन्हें इसने फ्यूचर ग्रुप को सब-लीज किया था। अब कंपनी ने फ्यूचर ग्रुप से इन स्टोर्स को ये कहते हुए वापस ले लिया है कि उनकी तरफ से रेंट का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके चलते सब-लीज टर्मिनेट कर दी गई है।'

कैसे हुआ ये :

आपको Reliance के फ्यूचर स्टोर्स का कंट्रोल अपने हाथ में लेने वाली खबर जान कर हैरानी हो रही होगी, लेकिन ऐसा सच में हुआ क्योंकि, Reliance Future की अटकी हुई डील को एक नया मोड़ मिल गया है और इनकी समस्या अब आसान होती नजर आरही है। यह डील लंबे समय से Amazon के चलते अटकलों में थी।

क्या मिलेगा इस स्टोर में ?

बताते चलें रिलायंस के इस स्मार्ट बाजार का रोजमर्रा में इस्तेमाल की कई चीजें तो मिलेंगी हीं साथ ही इसमें कपड़ों पर फोकस करेगी। हालांकि, इसमें बिकने वाला सामान बिग बाजार द्वारा बनाया जाएगा। फ्यूचर ग्रुप के सेंट्रल जैसे बड़े स्टोर्स की जगह पर रिलायंस मॉल जैसे स्टोर शुरू होंगे, जिनमें हर तरह की चीजें छोटे लेवल पर मिलती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT