राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरों में हैं और घरों से ही एक दूसरे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही संपर्क में है फिर चाहे वो कोई बड़ी बैठक हो या ऑनलाइन क्लासेस। फिलहाल लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए चाइना की ऐप 'Zoom' का इस्तेमाल बड़े स्तर पर कर रहे हैं। परंतु इस ऐप से जुड़े कई मामले सामने आने के बाद लोग इसका इस्तेमाल करने में कतरा रहे हैं, लेकिन लोगों के पास कोई और चारा भी नहीं है।
इसी गंभीर समस्या को देखते हुए फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों ने अपने प्लेटफार्म पर ज्यादा लोगों से वीडियो कॉलिंग मैं बात करने का फीचर जोड़ने पर विचार किया। वहीं, अब इसी राह पर भारत की सबसे बड़ी दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी विचार कर रही है।
रिलायंस Jio करेगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च :
दरअसल, पूरे देश में लॉकडाउन के तहत जब भी किसी मुद्दे को लेकर बातचीत करनी होती है या स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेस लेनी होती है तो, उसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का ही इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें बहुत से लोग एक साथ जुड़ सके इसको देखते हुए कई कंपनियों ने इस तरह की ऐप का निर्माण करना शुरू किया है या अपने ऐप में ही इस फीचर को ऐड करने का विचार किया है तो अब इन कंपनियों को टक्कर देने के लिए रिलायंस Jio ने इस तरह की नई ऐप लॉन्च करने का फैसला कर लिया है। कंपनी इस नई ऐप के निर्माण की तैयारी में जुट चुकी है। कंपनी इस ऐप को 'Jio मीट' नाम से लांच करेगी। कंपनी ने एक बयान जारी कर बारे में जानकारी दी।
कंपनी का बयान :
Reliance jio कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि, कंपनी जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'Jio मीट' लांच करने वाली है। इस ऐप के जरिए कई लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकेंगे। इस मामले में रिलायंस जियो इन्फोकॉम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पंकज पवार ने जानकारी दी है कि, 'Jio मीट' ऐप का इस्तेमाल किसी भी डिवाइस या ऑपरेटिंग सिस्टम पर किया जा सकेगा। साथ ही जियो मीट ऐप का इस्तेमाल डॉक्टर से सुझाव लेने के लिए भी किया जा सकता है। कंपनी इस ऐप को इस तरीके से ही तैयार करेगी।
100 से ज्यादा लोग कर सकेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग :
हालांकि, इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी जल्द ही इस तरह की ऐप लॉन्च करेगी। जिसमें 100 से ज्यादा लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक साथ बात कर सकेंगे।
अन्य कंपनियों द्वारा उठाए गए कदम :
बताते चलें Zoom ऐप को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने अपने मैसेंजर में रूम फीचर को जारी कर दिया है। इसके अलावा गूगल ने भी गूगल मीट को सभी के लिए फ्री कर दिया है जो कि, पहले सिर्फ जी सूट के लिए ही था। जानकारी के लिए बता दें गूगल मीट में एक साथ 250 लोग वीडियो कॉलिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक साथ कर सकते हैं।
Zoom ऐप के CEO का कहना :
आपको यह भी बता दें Zoom ऐप के CEO का कहना है कि, उन्होंने इस ऐप का निर्माण सिर्फ आईटी क्षेत्र के लोगों के लिए ही किया था। उन्हें इस ऐप को लेकर भरोसा नहीं था कि, इस ऐप को इतनी सफलता मिलेगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।