Jio True 5G Service launched in 34 new Cities : मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की दिवाली पर लॉन्च हुई 'ट्रू-5जी सेवा' (Jio True 5G Service) तब से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। कंपनी धीरे-धीरे इस सेवा का विस्तार करने में लगी हुई है। यह सेवा अब तक 234 शहरों में लॉन्च हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अब तक पूरे देश में शुरू नहीं हुई है। कंपनी इसे अलग-अलग राज्यों और उनके शहरों में लॉन्च करती ही जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इस सेवा को 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 50 शहरों में लॉन्च कर नया रिकॉर्ड कायम किया था। वहीँ, अब कंपनी ने 34 और नए शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है।
Reliance Jio की 5G सर्विस :
Reliance Jio की Jio True 5G सर्विस अब तक 234 शहरों में लॉन्च की जा चुकी है। वहीँ, अब कंपनी ने अपनी यह सेवा अन्य 34 और शहरों में लॉन्च की है। जी हां, Jio ने तेजी से अपनी सेवा को पूरे देश में फैलाना चाहती है, जिसके लिए कंपनी लगातार ही अलग-अलग शहरों में अपनी सेवा की पेशकश करती जा रही है। वहीँ, आज कंपनी ने कुल 34 शहरों में एक साथ Jio True 5G पेश कर दी है। अब तक जिन शहरों में कंपनी की यह सेवा लॉन्च हो चुकी हैं उन सभी शहरों के युजर्स अब बिना किसी ऐडिशनल कॉस्ट के 1 Gbps+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन राज्यों के शहरों में शुरू हुई सेवा :
बता दें, यहां हम आपको उन राज्यों के नाम बताने जा रहे हैं, जिनके शहरों यह सेवा लॉन्च हुई है। हो सकता है इनमें आपके शहर का नाम भी शामिल हो और आप भी अब इस सेवा का लाभ ले सकें। कंपनी द्वारा अपनी यह सेवा बुधवार को जिन राज्यों में शुरू की है। उन राज्यों में यह शहर शामिल हैं -
आंध्र प्रदेश के 6
असम के 3
बिहार का 1
छत्तीसगढ़ के 2
हरियाणा के 2
कर्नाटक का 1
महाराष्ट्र के 2
ओडिशा के 2
पंजाब के 2
राजस्थान का 1
तमिलनाडु के 8
तेलंगाना के 3
उत्तर प्रदेश का 1
इन 34 शहरों में जियो ने लॉन्च किया 5G सर्विस
अनंतपुरम
आंध्र प्रदेश
भीमावरम
चिराला
गुंतकल
नांदयाल
तेनाली
डिब्रूगढ़
जोरहाट
तेजपुर
गया
अम्बिकापुर
धमतरी
थानेसर
यमुनानगर
चित्रदुर्ग
जलगांव
लातूर
बलांगीर
नालको
जालंधर
फगवाड़ा
अजमेर
कुड्डालोर
डिंडीगुल
कांचीपुरम
करूर
कुंभकोणम
नागरकोइल
तंजावुर
तिरुवन्नामलाई
आदिलाबाद
महबूबनगर
रामगुंडम
मथुरा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।