राज एक्सप्रेस। भारत के सबसे बड़े कारोबारी के लिए जाने जाने वाले मुकेश अंबानी की देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने हाल ही में Zoom ऐप को रिप्लेस करने के लिए खुद की एक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर JioMeet लांच की थी। वहीं, अब रिलायंस Jio दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली मैसेंजिंग ऐप WhatsApp को अपनी ऐप से रिप्लेस करने का मन बना रही है। शायद यही कारण है कि, कंपनी ने इसका लुक बिलकुल ही WhatsApp जैसा कर दिया है। इसे WhatsApp का क्लोन भी कहा जा रहा है।
रिलायंस Jio का ऐप :
दरअसल, रिलायंस Jio कंपनी ने मैसेंजिंग ऐप WhatsApp को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी ऐप JioChat ऐप का लुक बदल दिया है और इसके यूजर इंटरफेस को बदल कर बिलकुल ही WhatsApp जैसा कर दिया है। हालांकि, कंपनी के इस ऐप के पहले से ही 5 करोड़ यूजर्स हैं, यानि की इस ऐप को अब तक 5 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह कोई नया ऐप नहीं है। बस कंपनी ने इसमें बदलाव किया है। कंपनी ने इस ऐप का लुक इस कदर बदल दिया है कि, WhatsApp और JioChat में अंतर कर पाना थोड़ा सा मुश्किल लगेगा।
दोनों ऐप्स के एक समान फीचर्स :
बताते चलें, इन दोनों ही ऐप्स में कलर स्कीम बिलकुल सैम है।
इन दोनों ऐप में प्रॉडक्ट नेम की प्लेसमेंट, सर्च व कैमरा आइकॉन, और Chat व Status टैब जैसे फीचर्स बिलकुल ही एक समान हैं।
WhatsApp में जहां Status दिखाई देते है। वहां JioChat में ये विकल्प Stories नाम से आता है।
थोड़ा सा अंतर रखते हुए कंपनी ने JioChat में Channels नाम का एक अलग फीचर रखा है।
JioChat में Calls टैब के स्थान पर कॉल्स का आइकॉन दिखाई देता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।