Mukesh Ambani Raj Express
व्यापार

वायकॉम-18 में पैरामाउन्ट ग्लोबल की पूरी 13 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की फ्लैगशिप कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायकॉम 18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की पूरी 13.01 % हिस्सेदारी खरीदेगी।

Author : Aniruddh pratap singh

हाईलाइट्स

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 4,286 करोड़ में हिस्सेदारी खरीद के लिए एग्रीमेंट किया

  • वायकॉम 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी, दो सहायक कंपनियों के माध्यम से है

  • वायकॉम 18, टीवी18 की सहायक कंपनी है, जिसके पास 40 टीवी चैनल हैं

राज एक्सप्रेस । देश के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस समूह की फ्लैगशिप कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, वायकॉम 18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की पूरी 13.01 % हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने 14 मार्च को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि 4,286 करोड़ रुपये (51.7 करोड़ डॉलर) में हिस्सेदारी खरीद के लिए एक एग्रीमेंट किया गया है। उल्लेखनीय है कि वायकॉम 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी, दो सहायक कंपनियों के माध्यम से है।

पैरामाउंट ने अमेरिकी रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि डील फाइनल होने के बाद भी वह वायकॉम18 को अपने कंटेंट का लाइसेंस देना जारी रखेगी। पैरामाउंट पहले से ही रिलायंस के जियो सिनेमा के माध्यम से अपनी कंटेंट की स्ट्रीमिंग करती है। बता दें कि वायकॉम 18, टीवी18 की सहायक कंपनी, जिसके पास 40 टीवी चैनल हैं। इस डील के बाद वायकॉम 18 में टीवी18 ब्रॉडकास्ट की हिस्सेदारी 57.48% से बढ़कर 70.49% हो जाएगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 28 फरवरी को वॉल्ट डिज्नी के साथ एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने का ऐलान किया था। इसके तहत इसके तहत वायकॉम 18 और स्टार इंडिया को मिलाकर देश का सबसे बड़ा टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग नेटवर्क स्थापित करने करेंगे। रिलायंस समूह के पास अस्तित्व में आने वाले नए संयुक्त उद्यम में नियंत्रण करने लायक हिस्सेदारी होगी। कंपनी 11,500 करोड़ (1.4 अरब डॉलर) निवेश करेगी। मर्जर के बाद अस्तित्व में आने वाले संयुक्त उद्यम का वैल्यूएशन 70,352 करोड़ रुपये (8.5 अरब डॉलर) की होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT