रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किए दिसंबर 2020 तिमाही के आंकड़े Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किए दिसंबर 2020 तिमाही के आंकड़े

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने वित्त-वर्ष 2020-21 की दिसंबर 2020 तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार उन्हें इस साल काफी मुनाफा हुआ है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने वित्त-वर्ष 2020-21 की दिसंबर 2020 तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार उन्हें इस साल काफी मुनाफा हुआ है। हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है। पूरा भारत जानता था कि, उनकी कंपनी को इस साल कोरोना काल के दौरान भी काफी लाभ हुआ है। कंपनी ने लाभ का ज्यादातर भाग अपने Jio प्लेटफॉर्म के जरिये कमाया है। हालांकि, कोरोना काल के बीच में कंपनी को हल्का फुल्का नुकसान भी उठाना पड़ा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा :

रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस वित्त-वर्ष 2020-21 की दिसंबर 2020 तिमाही के मुनाफे में इससे पिछली तिमाही की तुलना में 36.93% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ये मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12.5% बढ़ा है। इस प्रकार कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में 13,101 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ है। जो कि, इससे पहले पिछले साल की समान अवधि में 11,640 करोड़ रुपए और जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही में 9,567 करोड़ रुपए था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आय :

वित्त-वर्ष 2020-21 की दिसंबर 2020 तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी की कुल आय में तिमाही आधार पर 6.64% की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन सालाना आधाार पर आय में 19.94% की कमी भी दर्ज की गई है। जबकि, दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 128,450 करोड़ रुपए रही, जो कि, पिछले साल की तिमाही में 1,20,444 करोड़ रुपए और इससे एक साल पहले की समान तिमाही में 1,60,447 करोड़ रुपए थी। पिछले साल अप्रैल से दिसंबर तक कंज्यूमर बिजनेस में कंपनी ने अपने साथ नए 50,000 कर्मचारी जोड़े थे।

रिलायंस Jio का मुनाफा :

यदि मुकेश अंबानी की टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस Jio के जियो प्लेटफॉर्म (JPL) के मुनाफे की बात की जाये तो, जियो प्लेटफॉर्म को नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 15.5% अधिक मुनाफा कमाया है। इस प्रकार कंपनी को करीब 3,489 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ हुआ है। जो सितंबर तिमाही में 3,020 करोड़ रुपए था।

Jio का एवरेज रेवेन्यू :

Jio का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में इस पूरे साल में लगभग 18% की बढ़त दर्ज की गई है। इस प्रकार यह 151 रुपए पर पहुंच गई, जो तीन महीने पहले 145 रुपए और सालभर पहले 128 रुपए थी। 31 दिसंबर 2020 को JPL के ग्राहकों की कुल संख्या बढ़त दर्ज की गई और यह ग्राहक 41.08 करोड़ हो गई। जबकि पिछली तिमाही में कंपनी ने 2.51 नए ग्राहक जोड़े थे।

रिटेल बिजनेस का रेवेन्यू :

कोरोना काल के दौरान जब सभी कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा था, तब ही रिलायंस के रिटेल बिजनेस को भी घाटा झेलना पड़ा था। उसी का असर है कि, सितंबर तिमाही की तुलना में कंपनी का रेवेन्यू 9.7% घट कर 33,018 करोड़ रुपए रह गया है। हालांकि, इस दौरान भी कंपनी का ऑपरेशनल खर्च घटने से ऑपरेटिंग प्रॉफिट 54% बढ़कर 3,087 करोड़ हो गया है। इस दौरान कंपनी के 96% स्टोर खुल गए हैं। छोटे शहरों के स्टोर में रिकवरी ज्यादा तेज दर्ज की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT