Reliance Q4 Result : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का नाम आज हर कोई जनता है। हालांकि, बीच में कुछ समय के लिए अडानी ग्रुप (Adani Group) की चकाचौंद में RIL का नाम कुछ समय के लिए घुम होता सा नजर आया। हालांकि, अब एक बार फिर Reliance Industries का नाम फिर आसमान की बुलंदी को छूता नजर आरहा है। इसका बात का पता वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च की तिमाही के आंकड़ों से चला।
Reliance Industries के आंकड़े :
दरअसल, मुकेश अंबानी के बच्चों आकाश और ईशा अंबानी के Reliance Industries की कमान संभालने के बाद कंपनी तेजी से ग्रो करती नजर आरही है। क्योंकि, वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च की तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड मुनाफा कमाया है। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, चौथी तिमाही में कंपनी ने 19,299 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 16,203 करोड़ रुपये का नुमाफा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 2% बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
Reliance Jio के आंकड़े :
रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च तिमाही में हुए मुनाफे में सालाना आधार पर 13% की बढ़त दर्ज हुई है। इस प्रकार कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,173 करोड़ रुपये था। वहीं, Jio का रेवेन्यू की बात करें तो, यह वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही में 23,394 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। बता दें, वर्तमान समय में रिलायंस Jio की कमान मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के पास है।
Reliance Retail के आंकड़े :
इन दिनों रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) की कमान मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबनी के हाथ में हैं। इस दौरान यदि कंपनी के आंकड़े पर नजर डालें तो, मार्च की तिमाही में Reliance Retail का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.9% बढ़कर 2415 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। जबकि, कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 19.4% बढ़कर 69,288 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। यही आंकड़ा पिछले साल की समान तिमाही में 58,017 करोड़ रुपये रहा था।
Reliance Retail का EBITDA :
Reliance Retail का EBITDA सालाना आधार पर 32.6% बढ़ा है। यह बढ़कर 4,914 करोड़ रुपये पर चला गया। जबकि, EBITDA मार्जिन 7.1% पर नजर आया। चौथी तिमाही में Reliance के रिटेल स्टोर पर दें तो इस दौरान कंपनी ने 966 नए स्टोर्स खोले। जिससे कंपनी की की कुल स्टोर्स की संख्या अब 18,040 हो गई है। रिलायंस रिटेल ने तिमाही के दौरान सभी फॉर्मेट में 21 करोड़ 90 लाख से अधिक का फुटफॉल दर्ज किया।
भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी :
मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) के लिहाज से देखा जाये तो वर्तमान समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। कंपनी औसा अपने कंज्यूमर बिजनेस के माध्यम से कर पाई है क्योंकि, कंपनी कोलगातार बढ़त मिली है और रेवेन्यू बढ़ने से सीधे कंपनी को सपोर्ट मिला है। इसके अलावा कंपनी की टेलिकॉम यूनिट रिलायंस जियो (Reliance Jio) और रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का प्रदर्शन इस तिमाही में काफी शानदार रहा है।
चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना :
Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि, "भारत, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है मुझे खुशी है कि डिजिटल कनेक्टिविटी और संगठित खुदरा क्षेत्रों में रिलायंस देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान दे रहा है। जियो लगातार देश के करोड़ों नागरिकों को डिजिटल तौर पर सशक्त बना रहा है। (रिटेल बिजनेस पर चर्चा करते हुए) हम ग्राहकों के लिए लगातार नए प्रोडक्ट्स जोड़ते जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि दुनिया का बेहतरीन से बेहतरीन सामान हम ग्राहकों को उपलब्ध कराएं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।