रेस में अकेले दौड़कर जीत हासिल कर सकते है मुकेश अंबानी Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

रेस में अकेले दौड़कर जीत हासिल कर सकते है मुकेश अंबानी, खरीद सकते है Metro AG

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जर्मन कंपनी मेट्रो एजी (Metro AG) के साथ समझौता करने का मन बना रहे है। हालांकि, कंपनी इस रेस में अकेले दौड़ लगाकर यह रेस जीत सकती है।

Kavita Singh Rathore

Mukesh Ambani New Deal : मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी का नाम आज देश-विदेश में हर कोई जानता है। लॉकडाउन में मुकेश अंबानी द्वारा उनके Jio प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगातार एक के बाद एक कंपनियों के साथ की गई डील के बाद तो वह 15-16 देशी और विदेशी कंपनियों की हिस्सेदारी खरीद चुके है। वहीं, अब एक बार फिर उनका नाम जर्मन की एक कंपनी के साथ होने वाली डील के लिए चर्चा में है। जैसा कि, हम सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी की कंपनियां तेजी से हर क्षेत्र में उतरती जा रहीं है। वहीं, अब मुकेश अंबानी ने जर्मन कंपनी मेट्रो एजी (Metro AG) के साथ समझौता करने का मन बना रहे है। हालांकि, कंपनी इस रेस में अकेले दौड़ लगाकर यह रेस जीत सकती है।

रेस में अकेले दौड़कर जीत हासिल कर सकते मुकेश अंबानी :

दरअसल, देश के बड़े बिजनेसमेन के तौर पर जाने जाने वाले मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अलग-अलग कंपनियों के साथ डील करने के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। इस प्रकार वह अब तक कई सेक्टर्स में अपना कारोबार फैला चुके हैं। इस बीच ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आई है, इस रिपोर्ट की मानें तो, जर्मन कंपनी मेट्रो एजी (Metro AG) ने भारत में होलसेल कारोबार बेचने की पेशकश की है, लेकिन इस खरीददारों की रेस में कोई कंपनी नज़र नहीं आ रही है, इस रेस में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) इकलौती कंपनी नज़र आ रही है। हालांकि, मुकेश अंबानी रिटेल सेक्टर में अपने कदम जमकर जमाने के लिए Metro AG को खरीद सकती है। खबर तो यह भी है कि, दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज तक पहुंच गई है।

Metro AG से हो सकती डील :

खबरों की मानाने तो, इससे पहले थाईलैंड की कंपनी Charoen Pokphand Group Co. ने भी Metro AG के भारतीय कारोबार को खरीदने की इक्छा जताई थी, लेकिन किसी कारण से कंपनी ने अपना नाम इस डील से हटा लिया था। इसके बाद अब यह साफ़ होता नज़र आ रहा है कि, Reliance Industries ही मेट्रो के कैश एंड कैरी बिजनस को खरीद कर यह डील पूरी कर सकती है है। हालांकि, इस डील को लेकर अगले महीने तक साफ़ साफ़ जानकारी सामने आ जाएगी। हालांकि, यह डील 1 अरब डॉलर से 1.2 अरब डॉलर तक होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें कर्ज की राशी भी शामिल है। हालांकि, इस डील को लेकर दोनों ही कंपनियों ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

मेट्रो का बिजनस :

बता दें, Metro AG ने साल 2003 में भारत में अपना बिजनेस शुरू किया था और वर्तमान समय में कंपनी के देशभर में 31 होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर हैं। कंपनी के कोर क्लाइंट में होटल, रेस्टोरेंट्स और स्मॉल रिटेलर्स भी शामिल हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT