Reliance Industries becomes second largest brand Seyd Dabeer -RE
व्यापार

फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2020: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड बनी RIL

फ्यूचर ब्रांड ने इस साल 2020 का इंडेक्स जारी किया है। जिसके अनुसार, मुकेश अंबानी की कंपनी 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' आज पूरी दुनिया में दूसरे सबसे बड़े ब्रांड के रूप में सामने आई है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। आज हर कोई भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही चर्चा कर रहा है। क्योंकि, मुकेश अंबानी की कंपनी 'रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड' आज पूरी दुनिया में फ्यूचर ब्रांड इंडेक्स 2020 के अनुसार, दूसरे सबसे बड़े ब्रांड के रूप में सामने आई है। बताते चलें, पहले नंबर पर अमेरिका की महंगे iPhone का निर्माण करने वाली कंपनी 'Apple' है।

फ्यूचरब्रांड इंडेक्स की रैंकिंग में RIL हुई शामिल :

दरअसल, फ्यूचर ब्रांड ने इस साल 2020 का इंडेक्स जारी किया है। जिसके अनुसार, अरबपति मुकेश अंबानी की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2020 की रैंकिंग सबसे बड़े ब्रांड के रूप में दूसरा स्थान हासिल किया है। बताते चलें, रिलायंस इंडस्ट्रीज फ्यूचर ब्रांड इंडेक्स की रैंकिंग में पहली बार शामिल हुई है और पहली बार में ही कंपनी ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। गौरतलब है कि, इस साल कंपनी का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है।

अन्य कई गौरव :

फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2020 की रैंकिंग में भारत की कंपनी का शामिल होना भारत के लिए और भारत की शामिल होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी के लिए भी बहुत गौरव और सम्मान की बात है। हालांकि, RIL पहले भी 14 लाख का मार्केट कैप हासिल करने वाली भारत की पहली कंपनी बनने, सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी और इतने काम समय में इतनी ज्यादा विदेशी कंपनियों के साथ डील फ़ाइनल करने वाली कंपनी बनने जैसे कई गौरव प्राप्त कर चुकी है।

फ्यूचर ब्रांड का कहना :

बताते चलें, फ्यूचरब्रांड ग्लोबल ब्रांड एक ट्रांसफॉरमेशन कंपनी है। फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2020 इस की ग्लोबल परसेप्शन स्टडी है। यह किसी भी कंपनी की मार्केट कैप को देखते हुए पीडब्ल्यूसी की ग्लोबल टॉप 100 कंपनियों को परसेप्शन के हिसाब से रैंकिंग में रखती है। इस रैंकिंग में शामिल होने के लिए किसी कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होने से कोई मतलब नहीं होता। पीडब्ल्यूसी 2020 की लिस्ट में देखा जाए तो रिलायंस 91वें नंबर पर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी को लेकर फ्यूचर ब्रांड का कहना है कि,

"इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज हर मौर्चे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरे नंबर पर आ गई है। यह कंपनी ग्रोथ, इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और ग्रेट कस्टमर सर्विस के मामले में भी श्रेष्ठ है। यह भारत की कंपनियों में से सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाली एक कंपनी है। भारत सहित पूरी कंपनी को काफी सम्मान प्राप्त है। लोगों का रिलायंस के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव है। रिलायंस की सफलता का पूरा श्रेय मुकेश अंबानी को ही जाता है। जिन्होंने कंपनी को इस ग्रोथ तक पहुंचाया है।"
फ्यूचर ब्रांड

अन्य कंपनियों की पोजीशन :

फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2020 की रैंकिंग में कई कंपनियां शामिल हैं। जिनमें,

  • पहले नंबर पर Apple

  • दूसरे नंबर पर Reliance Industries

  • तीसरे नंबर पर Samsung

  • चौथे नंबर पर Nvidia

  • पाचवे नंबर पर Moutai

  • छठे नंबर पर Nike

  • सातवें नंबर पर Microsoft

  • आठवें नंबर पर ASML

  • नौवें नंबर पर PayPal

  • दसवें नंबर पर Netflix

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT