राज एक्सप्रेस। देश में पिछले साल से ही कोरोना के चलते बने माहौल के कारण हर एक सेक्टर का हाल कुछ बुरा ही रहा है, लेकिन इस साल तक आते-आते कई कंपनियों ने पटरी पर आना शुरू कर दिया था। हालांकि, फार्मा कंपनियों को तो पिछले साल से अब तक काफी फायदा ही हुआ है। बता दें, इस साल की शुरुआत में आंकड़ों में कमी दर्ज होने से कई सेक्टर्स में तेजी कार्य होना शुरू हो गया था जिसके कारण ज्यादातर कंपनियों ने तिमाही के दौरान मुनाफा हुआ था। वहीं, फार्मा कंपनी 'सन फार्मा' (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) की आय में चौथी तिमाही में 4% की बढ़त दर्ज की गई।
Sun Pharma की आय :
दरअसल, कोरोना की एंट्री के बाद से ही फार्मा कंपनियों को लगातार मुनाफा हो रहा है। इसी बीच दिग्गज फार्मा कंपनी 'Sun Pharma' ने अपने चौथी तिमाही के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के आधार पर Sun Pharma की आय चौथी तिमाही में अनुमान के मुताबिक 4% की बढ़त दर्ज की गई। जबकि, मार्जिन में 7% का उछाल दर्ज किया गया। हालांकि, इस दौरान कंपनी का मुनाफा लगाए गए अनुमान से कम हुआ।
Sun Pharma का नेट प्रॉफिट :
वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी और अंतिम तिमाही में सालाना आधार पर Sun Pharma के नेट प्रॉफिट पर दोगुनी से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई है। जबकि, इसी दौरान Sun Pharma का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चौथी तिमाही में 894.15 करोड़ रुपये रहा। जबकि, कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट का यही आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में 399.84 करोड़ रुपये रहा था। बताते चलें, Sun Pharma के बोर्ड FY21 के लिए प्रति शेयर 2 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू :
मार्च तिमाही में ऑरपेशंस से Sun Pharma का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4% बढ़कर 8522.98 करोड़ रहा। जो पिछले साल की चौथी तिमाही में 8,184.94 करोड़ रुपये रहा था। इस बारे में जानकारी देते हुए Sun Pharma के MD दिलीप सांघवी ने बताया है कि, 'कोरोना वायरस महामारी के कारण FY21 बहुत उतार-चढ़ाव वाला साल रहा। लेकिन तमाम चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने ओवरऑल ग्रोथ दर्ज किया।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।