#realme6 Social Media
व्यापार

#realme6: भारत में आज लांच हुई Realme की 6th सीरीज

OPPO की सबब्रांड कंपनी Realme ने भारतीय मार्केट में आज अपनी स्मार्टफोन की 6th सीरीज के दो नए स्मार्टफोन 'Realme 6' और 'Realme 6 Pro' लांच किये हैं। इसी के चलते ट्वीटर पर ट्रेंड #realme6 करता नजर आया।

Author : Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स :

  • भारत में लांच हुई Realme की 6th सीरीज

  • ट्वीटर पर ट्रेंड करता नजर आया #realme6

  • 6th सीरीज के स्मार्टफोन 'Realme 6' और '6 Pro'

  • Realme 6 सीरीज के दोनों फोन मिलेंगे 3 वेरिएंट में

राज एक्सप्रेस। OPPO की सबब्रांड कंपनी Realme ने भारतीय मार्केट में अपनी स्मार्टफोन की छटवीं (6th) सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लांच किये हैं। कंपनी ने इन फ़ोन को आज दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट पर (12:30 PM) पर लांच किया। कंपनी ने आज 'Realme 6' और 'Realme 6 Pro' को लांच किया। इसी के चलते सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर #realme6 हैशटैग ट्रेंड करता नजर आया।

Realme 6' और 6 Pro के फीचर्स :

  • Realme के 6 सीरीज के स्मार्टफोन में कंपनी ने पंच होल डिस्प्ले दिया है साथ ही इसका सेल्फी कैमरा सेटअप भी पंच होल दिया गया है।

  • फोन का डिस्प्ले 6.5 इंच का है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है।

  • अगर Realme 6 Pro का डिस्पले 6.6 इंच का ड्यूल पंच-होल है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6% है।

  • Realme 6 Pro में ड्यूल फ्रंट कैमरा है। जिसमें से फ्रंट में 16MP का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मौजूद है।

  • स्क्रीन की बात करें तो इस मोबाईल में 90 हर्ट्ज फुल HD+ अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले दिया गया है। जिससे यूजर्स को सुपर शार्प और सुपर विविड विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। यह डिस्प्ले 50% के तेज रिफ्रेश्ड रेट में आएगा।

  • प्रोसेसर की बात करें तो, इसमें Realme 6 में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है।

  • इस फोन के कैमरे में AI ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड, HDR सेल्फी मोड दिए गए हैं।

  • Realme 6 Pro में अपग्रेडेड Nightscape 3.0 दिया गया है।

  • Realme 6 Pro में प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है। यह फोन पूरी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमे यह प्रोसेसर दिया है ।

  • Realme 6 Pro में सुपर लाइनर स्पीकर, इसरो के NAVIC सैटेलाइट सिस्टम सपॉर्ट मिलेगा।

  • Realme 6 Pro में 4,300 mAh की बैटरीमिलेगी जो, 30W का फ्लैश चार्जर से चार्ज करने पर 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इस फोन के साथ फ्लैश चार्जर दिया जाएगा। बताते चलें यह फोन 10W के चार्जर15 मिनट 12% और 18W के चार्जर 15 मिनट में 25% चार्ज हो जाएगा। Realme की 6 सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन 30W के चार्जर से 15 मिनट में 40% तक चार्ज हो जाएगा।

Realme 6' और 6 Pro का कैमरा :

फोन में 64 मेगापिक्सल के 4 एआई क्वाड रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसके यूजर्स को मिलेगी पिक्चर की अल्ट्रा क्लियर क्वालिटी। 6 सीरीज के ज़ूम की बात करें तो 20x जूम सपोर्ट मिलेगा। जिससे इससे दूर के फोटो भी बहुत क्लियर आएँगे। इसमें हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, अल्ट्रा वाइड लेंस, टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा मैक्रो लेंस भी दिए गए हैं। इन फोन में 6 में एक पंच होल कैमरा जबकि 6 Pro में दो पंच होल सेल्फी कैमरे मिलेंगे।

  • 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा

  • 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस

  • 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस

  • 16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा

  • 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस

Realme 6 सीरीज की कीमत :

इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाये तो, कंपनी ने Realme 6 और Realme 6 Pro दोनों स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लांच किया हैं, इनमें से एक 6GB RAM और 64GB स्टोरेज, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला है। कंपनी ने इनकी कीमतें भी वेरिएंट के हिसाब से रखी हैं।

Realme 6 की कीमत :

  • 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये

  • 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये

  • 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये

Realme 6 Pro की कीमत :

  • 6GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये

  • 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये

  • 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये

ऑफर और सेल :

यदि आप इस फोन को खरीदने के इच्छुक हैं तो, आप इसे Flipkart से आसानी से खरीद सकते हैं, Flipkart पर शुरू होने वाली स्मार्टफोन की पहली सेल में Axis बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। Flipkart पर यह सेल 13 मार्च की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और realme.com पर Realme 6 की पहली सेल 11 मार्च की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहकों को Realme 6 कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू कलर में मिलेगा और Realme 6 Pro लाइटनिंग ब्लू, लाइटनिंग ऑरेंज कलर मिलेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT