हाइलाइट्स :
Q4 में 353 करोड़ का हुआ फायदा।
पिछले साल से 271 करोड़ ज्यादा लाभ।
GNPA 2.65% और NNPA 0.74% बेहतर हुआ।
मुंबई। रत्नाकर बैंक लिमिटेड (RBL) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बैंक को 353 करोड़ का फायदा हुआ है। बैंक को पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के Q4 की तुलना में 271 करोड़ रुपये ज्यादा का प्रॉफिट हुआ है। बैंक का ब्याज मार्जिन 5.62 से घटकर 5.45 प्रतिशत पर आ गया है। ब्याज आय 18 प्रतिशत से बढ़कर 1,600 करोड़ हो गई है, जो पहले 1,357 करोड़ थी।
बैंक में कुल जमा राशि हुई 1.03 लाख करोड़
RBL बैंक ने प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड (लाभांश) 1.50 रुपये घोषित किया है। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियाँ) 72 BPS (बेसिस पॉइंट्स) YoY (ईयर ओवर ईयर) से बेहतर होकर 2.65 प्रतिशत हो गया है और नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियाँ) 36 BPS YoY से बेहतर होकर 0.74 प्रतिशत हो गया है।
बैंक में कुल जमा राशि सालाना आधार पर 22 प्रतिशत से बढ़कर 1.03 लाख करोड़ और (CASA ) कर्रेंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट (चालू खाता बचत खाता) सालाना आधार पर 15 प्रतिशत से बढ़कर 36448 करोड़ हो गई है। CASA का रेश्यो 35.2 प्रतिशत रहा है। बैंक के नेट एडवांसेज सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 83987 करोड़ रहा है।
जानते हैं RBL के बारे में
रत्नाकर बैंक लिमिटेड (RBL) व्यावसायिक बैंक है, जिसकी स्थापना 1943 में हुई थी। इसका हेडऑफिस मुंबई में है। बैंक सेविंग्स एकाउंट्स, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, फिक्स्ड डिपॉजिट्स, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग, NRI बैंकिंग, लोन और बीमा जैसे सुविधा ग्राहकों को प्रदान करता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक ने 28 नई ब्रांच खोली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।