RBI मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में बदलाव की उम्मीद नहीं, देखने लायक होगी ये पांच बातें RE
व्यापार

RBI मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में बदलाव की उम्मीद नहीं, देखने लायक होगी ये पांच बातें

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

5 अप्रैल को MPC की बैठक का निर्णय बताया जाएगा।

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए GDP ग्रोथ टारगेट होगा तय।

इंफ्लेशन टारगेट में लाए जा सकते हैं कुछ बदलाव।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति कमेटी (Monetary Policy Committee) की तीन दिवसीय बैठक चल रही है। 5 अप्रैल को ये कमेटी देश की मौद्रिक नीति पर अपना फैसला सुनाएगी। ये वित्त वर्ष 2024-25 शुरु होने के बाद MPC की पहली बैठक है। मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक के बाद वित्त वर्ष 2024-25 में रेपो रेट (Repo Rate) और GDP ग्रोथ टारगेट सहित कई बातों पर RBI द्वारा जरुरी निर्णय लिये जाएंगे।

रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के आसार नहीं

अर्थशास्त्रियों का मानना है, कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी नहीं करेगी। अभी RBI बैंकों को 6.5 परसेंट के रेट से कर्ज देती है। पिछले वित्त वर्ष में भी इस दर में बदलाव नहीं किया गया था। इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में रेपो रेट में 6 बार बदलाव हुए थे।

GDP ग्रोथ टारगेट

RBI की मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक के बाद, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए GDP ग्रोथ टारगेट भी साफ हो जाएगा। फरवरी में हुई पिछली मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 परसेंट की GDP ग्रोथ का टारगेट रखा गया था। इस मीटिंग में देखने योग्य होगा, कि क्या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस टारगेट में कोई बदलाव करता है या नहीं।

इन्फ्लेशन टारगेट

इन्फ्लेशन टारगेट पर भी RBI की नीतियां बैठक के बाद साफ हो जाएगी। फरवरी 2023-24 की चौथी तिमाही (Fourth Quarter) में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) 5 परसेंट था, जोकि RBI के अनुमान से ज्यादा था। ऐसे में इस मीटिंग के बाद इन्फ्लेशन टारगेट को कम किये जाने केआसार हैं।

कल आएगा निर्णय

RBI मौद्रिक नीति कमेटी (Monetary Policy Committee) की तीन दिवसीय बैठक कल समाप्त हो जाएगी। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे कमेटी के निर्णय की जानकारी देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT