राज एक्सप्रेस। भारत फिलहाल कोरोना प्रकोप से बचने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन पर है, लेकिन जरा सोचिए, जब यह लॉक डाउन खत्म हो और आप अपने बैंक जायें और वहां आप से बोल दिया जाये कि, यह वो बैंक नहीं है जो पहले आपका था, तो आपका रिएक्शन क्या होगा ? जी हां, आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन 1 अप्रेल से ऐसा बिलकुल हो सकता है। क्योंकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत के 10 सरकारी बैंकों से जुड़ा एक अहम् फैसला लिया है। जानिए, RBI का बड़ा फैसला है।
RBI का बड़ा फैसला :
पिछले सालों में बैंकिंग सेक्टर को हो रहे घाटे को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत के 10 सरकारी बैंकों को मर्ज करके चार बड़े बैंकों में बदलने का बड़ा फैसला किया था। RBI यह फैसला कुछ समय पहले ही ले चुकी थीं, लेकिन प्रोसेस पूरा होने में कुछ समय लग रहा था, जो अब पूरा हो चला है। इसलिए ही जल्द ही यह बड़े 10 सरकारी बैंक मर्ज हो कर 4 बड़े बैंकों में कन्वर्ट हो जाएंगे। बता दें इन नए बैंकों के बनने की प्रोसेस 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी और 1 अप्रेल से इन 10 बैंकों की जगह 4 बड़े बैंक बन कर तैयार हो जाएंगे। इस मर्ज को लेकर RBI द्वारा शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई हैं।
कौन से हो वो 10 बड़े बैंक :
RBI जिन 10 बैंकों के नाम निम्लिखित है-
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
सिंडिकेट बैंक
केनरा बैंक
आंध्र बैंक
कॉर्पोरेशन बैंक
इलाहाबाद बैंक
इंडियन बैंक
पंजाब नैशनल बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
कैसे होंगे बैंक मर्ज :
ऊपर दिए गए 10 बैंक मर्ज होकर 4 बड़े बैंको में कुछ निम्न आधार पर कन्वर्ट होंगे -
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की सभी ब्रांच पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
सिंडिकेट बैंक के सभी ब्रांच केनरा बैंक के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
आंध्र बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक की सभी ब्रांच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
इलाहाबाद बैंक की सभी ब्रांच इंडियन बैंक के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
अर्थात
कुल मिला कर रह जाएंगे यह 4 बैंक :
ब्रांच पंजाब नैशनल बैंक (PNB)
केनरा बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
इंडियन बैंक
नोट : इन 4 बैंक के अलावा भारत में देश में SBI और बैंक ऑफ़ बड़ौदा जैसे बड़े बैंक भी मौजूद रहेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।