राज एक्सप्रेस। भारत के सभी बैंकों की कमान भारत के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाथ में रहती है। वह बिना किसी की अनुमति के कभी भी किसी भी बैंक के खिलाफ कार्यवाही कर सकता है इस किसी भी बैंक के खिलाफ नोटिस या ड्राफ्ट जारी कर सकता है। वहीं, अब RBI ने 'पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव' (PMC) बैंक के लिए एक ड्राफ्ट जारी किया है। इस ड्राफ्ट से हजारों डिपॉजिटर्स के को एक अच्छी खबर मिली है।
RBI ने जारी किया ड्राफ्ट :
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (PMC) बैंक के लिए ड्राफ्ट जारी किया है। जो कि, अधिग्रहण किए जाने संबंधी योजना को लेकर है। जी हां, RBI ने डिपोजिटर्स के पूंजी के भुगतान के लिए PMC बैंक के अधिग्रहण से जुड़ी स्कीम ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि, दिल्ली का यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक जल्द PMC बैंक का अधिग्रहण करने जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि, 'विलय की इस योजना के ड्राफ्ट के तहत USFB बैंक PMC बैंक की संपत्तियों और देनदारियों सहित जमाओं का अधिग्रहण करेगा। इससे बैंक के जमाकर्ताओं को बेहतर संरक्षण मिल सकेगा।'
RBI का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन :
RBI द्वारा जारी किए गए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, 'यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक' PMC से जुड़ी एसेट्स और लाइबलिटी का टेकओवर करेगा चरणबद्ध तरीके से अधिकतम 10 साल में PMC बैंक के डिपोजिटर्स का पैसा लौटाया जाएगा। डिपोजिटर्स को बड़ी सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश की गई है और ड्राफ्ट स्कीम पर RBI ने 10 दिसंबर तक सुझाव और टिप्पणियां मांगी है। PMC बैंक के डिपॉजिटर्स और क्रेडिटर्स RBI को अपना सुझाव भेज सकते है।'
PMC बैंक का अधिग्रहण :
RBI द्वारा तैयार की गई योजना के तहत PMC बैंक का अधिग्रहण होगा। इंस्टिट्यूशनल डिपोजिटर्स की 80% रकम को PNCPS में बदला जाएगा। इंस्टिट्यूशनल डिपोजिटर्स के बचे हुए 20% को इक्विटी वारंट में बदला जाएगा। डिपोजिटर्स के अलावा बाकी लाइबलिटी पर सिर्फ मुल राशि ही चुकाएगा। इसके अलावा इस मामले में RBI का कहना है कि, 'वह इस योजना के ड्राफ्ट पर 10 दिसंबर को शाम पांच बजे तक सुझाव और आपत्तियां लेगा। उसके बाद वह इस अधिग्रहण पर अंतिम निर्णय लेगा। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लि., सेंट्रम ग्रुप और भारतपे का संयुक्त उद्यम है। इसने एक नवंबर, 2021 को स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में परिचालन शुरू किया था।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।