राज एक्सप्रेस। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक बार फिर से रेपो रेट में बदलाव किया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर इसे 6.5 फीसदी करने का ऐलान किया है। बता दें कि रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई सभी कमर्शियल बैंकों को लोन देता है। रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब बैंकों को आरबीआई को अधिक ब्याज देना होगा। ऐसी स्थिति में बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन के ब्याज पर भी इसका असर होने वाला है। इन लोन में होम लोन भी शामिल होने वाला है। मालूम हो कि आरबीआई के द्वारा साल 2022 से अब तक 2.25 फीसदी रेपो रेट को बढ़ाया जा चुका है। ब्याज दरों के बढ़ने से आम आदमी की जेब पर भी बोझ बढ़ने वाला है। लेकिन कुछ खास टिप्स की मदद से आप इसे कम सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
ब्याज दर का रखें ध्यान :
यदि आप होम लोन ले रहे हैं या लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको चाहिए कि नियमित रूप से बैंकों की ब्याज दरों का ध्यान रखें। क्योंकि इससे आपको पता चलेगा कि यदि बैंक के द्वारा ब्याज दर में गिरावट हो रही है, तो वह बाजार के रेट्स के अनुसार है और आप तक पहुँच रही है।
ओवरड्राफ्ट :
ब्याज दरों के बढ़ने पर आपके पास अतिरिक्त अमाउंट को ओवरड्राफ्ट अकाउंट में रखने का विकल्प मौजूद होगा, ताकि आपका ब्याज बच सके। इस अमाउंट को आप सेविंग के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको थोड़ी राहत मिलेगी और आपका पैसा बचेगा।
अधिकतम टेन्योर :
किश्त कम करने का सबसे बेहतर तरीका लोन की अवधि को बढ़ाना बताया जाता है। ऐसा करने से आपकी किश्त कम हो जाती है और अपनी जेब पर पड़ने वाला बोझ भी काफी हद तक कम हो जाता है।
रिफाइनेंस :
ब्याज दरों को कम करने का यह भी एक अच्छा तरीका है। क्योंकि समय-समय पर बैंक्स लोन लेकर कई ऑफर्स पेश करती रहती है। ऐसे में आप रिफाइनेंस करवा कर अपने लोन की दरों में अंतर प्राप्त कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।