स्विट्जरलैंड में हुई घटनाओं पर RBI गवर्नर दास का बड़ा बयान Social Media
व्यापार

स्विट्जरलैंड में हुई घटनाओं पर RBI गवर्नर दास का बड़ा बयान

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास भारत की बैंकिंग, वित्तीय प्रणाली अमेरिका के स्विट्जरलैंड में हुई घटनाक्रमों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने मुताबिक, अमेरिका में हुई घटना का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास समय समय पर वित्त या उससे जुड़ी जानकारी देते हैं। हाल ही में आपको याद होगा अमेरिका का बैंकिंग सेक्टर बुरी तरह लडखडा सा गया था, इतना ही नहीं इस दौरान वहां के कई बैंक बुरी तरह बर्बाद भी हो गए। वहीं, अब उन्होंने भारत की बैंकिंग, वित्तीय प्रणाली अमेरिका के स्विट्जरलैंड में हुई घटनाक्रमों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने मुताबिक, अमेरिका में हुई घटना का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है।

RBI गवर्नर का अमेरिका में हुई घटना पर कहना :

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन का हिस्सा बने थे। इस सम्मेलन के दौरान उन्होंने अमेरिका में हुई घटना को लेकर लोगों को सांत्वना दी है। उन्होंने कहा कि, 'भारत की वित्तीय प्रणाली अमेरिका और स्विट्जरलैंड में हाल के घटनाक्रमों से पूरी तरह अछूती है तथा वह इनसे प्रभावित नहीं हुई है। देश की बैंकिंग प्रणाली जुझारू, स्थिर और दुरूस्त है। वैश्विक स्तर पर, अमेरिका तथा स्विट्जरलैंड की बैंकिंग प्रणाली में हाल में जो घटनाक्रम हुए उनसे एक बार फिर वित्तीय स्थिरता और बैंकिग क्षेत्र की स्थिरता का महत्व सामने आया है।'

सिलिकॉन वैली बैंक पर RBI गवर्नर का कहना :

जानकारी के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठकों में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सिलिकॉन वैली बैंक के विफल होने के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक भारत की बात है तो भारतीय बैंकिंग प्रणाली, भारत की वित्तीय प्रणाली, ये अमेरिका या स्विट्जरलैंड में हुए किसी भी घटनाक्रम से पूरी तरह से अछूते हैं। हमारी बैंकिंग प्रणाली जुझारू, स्थिर और दुरूस्त है। बैंकिंग से संबंधित मानकों की बात करें, चाहे वह पूंजी पूर्याप्तता हो, दबावग्रस्त संपत्तियों का प्रतिशत हो, बैंकों का शुद्ध ब्याज मार्जिन हो, बैंकों की लाभप्रदता हो, चाहे जिस भी मानक को देखा जाए, सभी के लिहाज से भारत की बैंकिंग प्रणाली स्वस्थ बनी हुई है। जहां तक आरबीआई की बात है तो बीते कुछ वर्षों में केंद्रीय बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों समेत पूरी बैंकिंग प्रणाली पर निगरानी और नियमन को बेहतर और सख्त किया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT