वैश्विक सम्मेलन में भारतीय बैंकिंग प्रणाली पर बोले RBI गवर्नर Kavita Singh Rathore - RE
व्यापार

वैश्विक सम्मेलन में भारतीय बैंकिंग प्रणाली और वित्तीय चुनौतियों पर बोले RBI गवर्नर

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास गुरुवार को प्रवर्तित कॉलेज ऑफ सुपरवाइजर्स द्वारा वित्तीय लचीलापन पर आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन में पहुंचे। यहां उन्होंने कई मामलों पर अपने विचार प्रकट किए और कई जानकारी दी।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत के सभी तरह के बैंकों की कमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाथों में रहती है और RBI से जुड़ी सभी जानकारी बैंकों और ग्राहकों को RBI गवर्नर देते हैं। वर्तमान समय में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास हैं। जो, समय समय पर वित्त या उससे जुड़ी जानकारी देते हैं। साथ ही भारत की भारतीय बैंकिंग प्रणाली और सामने आई वित्तीय चुनौतियों से जुड़ी जानकारी भी देते हैं। वहीँ, वह गुरुवार को प्रवर्तित कॉलेज ऑफ सुपरवाइजर्स द्वारा वित्तीय लचीलापन पर आयोजित एक वैश्विक सम्मेलन में पहुंचे। यहां उन्होंने कई मामलों पर अपने विचार प्रकट किए और कई जानकारी दी।

RBI गवर्नर ने दी जानकारी :

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वैश्विक सम्मेलन में भारतीय बैंकिंग प्रणाली और वित्तीय चुनौतियों पर बात करते हुए गुरुवार को कहा कि, 'भारतीय बैंकिंग प्रणाली लचीली बनी हुई है। यह वैश्विक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में हाल की घटनाओं से प्रतिकूल रूप से प्रभावित नहीं हुई है। कुछ विकसित अर्थव्यवस्थाओं में देखी गई वित्तीय अस्थिरता का इस पर नकारात्मक असर नहीं पड़ा है।'

वित्तीय चुनौतियों पर बोले :

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 'रिजर्व बैंक के दबाव परीक्षण से पता चलता है कि, 'भारतीय बैंक अपनी चुनौतियों से निपटते हुए पूंजी बफर को न्यूनतम आवश्यकताओं से ऊपर बनाए रखने में सक्षम होंगे। वित्तीय क्षेत्र में चौंकाने वाली स्थिति कहीं से भी आ सकती है क्योंकि दुनिया भर में प्रतिभागी लीक से हटकर नीतियां बना रहे हैं।' याद दिला दें पिछले महीनों के दौरान अमेरिका के बड़े बैंकों में शुमार सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने की खबर आई थी जिसके कारण इन दिनों अमेरिका और युरोप की वित्तीय स्थिति काफी कमजोर हो गई है।

हितधारकों से सतर्क रहने का आग्रह :

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने हितधारकों (Stakeholders) से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा कि, 'रिजर्व बैंक भारतीय वित्तीय प्रणाली को भविष्य में मजबूत बनाने और सतत वृद्धि के लिए समर्थन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT