राज एक्सप्रेस। जहां पूरे देश में लॉकडाउन के बीच भी सभी बैंक आवश्यक वित्तीय कार्य हेतु खुले हुए हैं और इन सभी बैंकों में कर्मचारी सिपाही की तरह तैनात हैं। सभी बैंकों में कार्य रेगुलर हो रहा है। वहीं, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बैंक के लाइसेंस को रद्द करने का फैसला किया है। बता दें, RBI ने सीकेपी सहकारी बैंक (CKP Corporation Bank) के लाइसेंस को रद्द करने का फैसला किया है। जानिए, RBI ने क्यों किया यह फैसला ?
CKP बैंक को लाइसेंस रद्द :
दरअसल, RBI ने सीकेपी कॉर्पोरेशन बैंक का लाइसेंस रद्द करने का फैसला बैंक के लगभग सवा लाख खाताधारकों को संकट से बचाने के लिए किया है। बता दें, बैंक के 485 करोड़ रुपये की एफडी में फंसे हुए है, जिसके चलते खाताधारकों को नुकसान हो सकता है। बताते चलें, RBI द्वारा बैंकों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाने जैसे फैसले साल 2014 से ही लगातार लिए जा रहे हैं। वहीं, इससे पहले RBI ने बैंक पर प्रतिबंध की अवधि को 31 मार्च की से बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया था। परंतु इस अवधि के पूरे होने से पहले ही RBI ने स्वयं ही बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
रद्द होने का कारण :
खबरों के अनुसार, सीकेपी बैंक का लाइसेंस रद्द होने का मुख्य जिम्मेदार बैंक की नेटवर्क है। बैंक की नेटवर्क में कुछ समय से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बैंक की नेटवर्क में आई इस गिरावट की वजह से भी RBI को बैंक में ऑपरेशनल फायदा होने के बावजूद भी लाइसेंस को रद्द करने जैसा फैसला लेना पड़ा।
बैंक का मुख्यालय :
बताते चलें सीकेपी बैंक का मुख्यालय मुंबई के दादर में स्थित है। खबरों के अनुसार बैंक में लगातार घाटा बढ़ने और नेटवर्क में बड़ी गिरावट दर्ज होने के कारण RBI ने बैंक पर लेन-देन को लेकर साल 2014 से ही प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस प्रतिबंध के बाद से बैंक लगातार घाटे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था और अब RBI द्वारा बैंक का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें, बैंक ने घाटे से उभरने के लिए इन्वेस्टर्स और जमाकर्ताओं ने भी काफी कोशिशें की थी। साथ ही बैंक ने ब्याज दर में कटौती करने जैसे फैसले भी लिए थे।
ब्याज दरों में कटौती :
ब्याज दरों में कटौती करके सीकेपी बैंक इन दरों को 2% तक ले गया था। बैंक में कुछ लोगों ने अपने FD को भी शेयर में निवेश कर दिया था और इतना सब करने के बाद बैंक का घाटा कुछ कम हो सका था। बैंक का घाटा कम हो ही रहा था कि, RBI ने बैंक के लाइसेंस को रद्द करने का ऐलान कर बैंक सहित निवेशकों को बड़ा झटका दे दिया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।