Paytm Payment Bank को RBI ने दी मंजूरी Social Media
व्यापार

Paytm Payment Bank को RBI ने दी भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के तौर पर काम करने की मंजूरी

हाल ही में केंद्रीय बैंक RBI ने भारत के घरेलू बैंक 'Paytm Payment Bank' को शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जा दिया था। वहीं, अब RBI ने इसे भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के तौर पर काम करने की मंजूरी दे दी है।

Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के सभी बैंकों और सभी वित्तीय संस्थानों की निगरानी बड़ी बारीकी से करता है। जिस प्रकार इन संस्थानों द्वारा कुछ गलती किए जाने पर RBI इन पर कभी भी जुर्माना लगा सकता है ठीक उसी तरह जब इन संस्थानों को आर्थिक रूप से मदद करना हो या उनको कोई मंजूरी देना हो तो वह काम भी RBI ही करता है। हाल ही में केंद्रीय बैंक RBI ने भारत के घरेलू बैंक 'Paytm Payment Bank' को शेड्यूल्‍ड बैंक का दर्जा दिया गया है। वहीं, अब RBI ने इसे भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के तौर पर काम करने की मंजूरी दे दी है।

Paytm Payment Bank को मिली RBI की मंजूरी :

केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑनलाइन पेमेंट ऐप Paytm Payment Bank को भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट के तौर पर काम करने की मंजूरी दे दी है। इस मामले में Paytm Payment Bank ने एक बयान जारी कर कहा है कि, 'उसे भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (BBPOU) के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिल गई है। भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के तहत, एक BBPOU को बिजली, फोन, DTH, पानी, गैस बीमा, लोन रिपेमेंट, फास्टैग रिचार्ज, एजुकेशन फीस, क्रेडिट कार्ड बिल और मुन्सिपल टैक्सेज की बिल पेमेंट सर्विसेज की सुविधा प्रदान करने की अनुमति है। BBPS की ओनर नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है।'

कंपनी ने बताया :

बताते चलें, Paytm Payments Bank Limited (PPBL) अब तक RBI के प्रिंसिपल ऑथॉराइजेशन के तहत ही एक्टिविटी करता आया है, लेकिन अब से वह कंपनी के लिए भी एक्टिविटी करेगा। इस मामले में कंपनी ने बताया है कि, 'RBI से Paytm Payments Bank Limited (PPBL) को पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्स, 2007 के तहत भारत बिल पेमेंट ऑपरेटिंग यूनिट (BBPOU) के रूप में काम करने के लिए अंतिम मंजूरी मिल गई है। अब तक पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) RBI से सैद्धांतिक मंजूरी के तहत इस तरह की सेवाएं दे रहा था।'

RBI की गाइडेंस में प्रदर्शित करेगा :

बताते चलें, Paytm Payments Bank Limited (PPBL) अब RBI की गाइडेंस में ही सभी एजेंट संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा। Paytm Payments Bank के प्रवक्ता ने कहा कि, 'Paytm ऐप के माध्यम से, यूजर्स वे अपने बिलों के लिए सुविधाजनक भुगतान कर सकेंगे और ऑटोमैटिक पेमेंट और रिमाइंडर सर्विसेज का बेनिफिट ले सकते हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT