Fino Payments Bank की नई सुविधा से अब अकाउंट में आ सकेगी 'रेमिटेंस' Kavita Singh Rathore -RE
व्यापार

Fino Payments Bank की नई सुविधा से अब अकाउंट में आ सकेगी 'रेमिटेंस'

फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) अपनी नई सुविधा के तहत ग्राहकों को अपने आकउंट में विदेश से भेजी गई (रेमिटेंस) रकम भी जमा करने की अनुमति दे दी है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंक हैं। जो अपने अपने ग्राहकों को एक से एक सुविधा देने की पूरी कोशिश में जुटे रहते हैं। वह समय-समय अपने कोई न कोई अपडेट लाते रहते हैं और यही कारण है कि, यह कंपनियां मार्केट में काफी लोकप्रिय बनती जा रही हैं। इन्हीं बैंकों में फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) भी शुमार है। अपनी नई सुविधा के तहत Fino Payments Bank ने ग्राहकों को अपने आकउंट में विदेश से भेजी गई (रेमिटेंस) रकम भी जमा करने की अनुमति दे दी है।

Fino Payments Bank की नई सुविधा :

दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि, हमारे अकाउंट में विदेश से आने वाली (रेमिटेंस) रकम नहीं आ पाती है, लेकिन अब Fino Payments Bank अपने ग्राहकों को ये सुविधा देने जा रही है। इस के बाद विदेश से भेजी गई (रेमिटेंस) रकम जमा हो सकेगी। क्योंकि अब Fino Payments Bank को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा इस भुगतान के लिए अंतरराष्ट्रीय धन अंतरण सेवा को मंजूरी दे दी गई है। इस मामले में बैंक ने एक बयान भी जारी किया है।

बैंक का बयान :

सोमवार को फिनो बैंक ने अपने बयान में कहा कि, "धन अंतरण सेवा योजना (एमटीएसएस) के तहत आरबीआई ने उसे विदेश से प्रेषित राशि स्वीकार करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद बैंक किसी विदेशी वित्तीय संस्थान के सहयोग में सीमापार धन अंतरण गतिविधियां कर पाएगा। उसके ग्राहकों का एक हिस्सा दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों के परिवार से संबंधित है। इस स्थिति में यह सेवा शुरू होने से इन ग्राहकों को विदेश से भेजी गई रकम पाने में सहूलियत होगी।"

बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी का कहना :

फिनो पेमेंट्स बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी आशीष आहूजा ने कहा, ''हम अपने ग्राहकों को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही से विदेश से भेजी गई रकम पाने की सुविधा दे पाएंगे। हम इस सुविधा को अपने मोबाइल ऐप पर भी लेकर आने की कोशिश करेंगे। गुजरात, पंजाब, केरल, उत्तर प्रदेश एवं बिहार जैसे राज्यों में इस सेवा का बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में अपनी बढ़ी मौजूदगी के दम पर फिनो बैंक अधिक लोगों को आकर्षित कर पाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT