राज एक्सप्रेस। जैसा की सभी जानते हैं कि, भारत में कोरोना वायरस की एंट्री के साथ ही पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी। भले ही आज देश में कोरोना का आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर गया हो, लेकिन शुरुआत में अन्य देशों की तुलना में भारत कोरोना के खिलाफ उचित कदम उठाए थे। वहीं, शनिवार को आयोजित हुए उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह 2020 कार्यक्रम में टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रतन टाटा ने PM नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। उनके द्वारा कही गई बातें काफी चर्चा में हैं।
टाटा ग्रुप के अध्यक्ष ने की PM की सराहना :
दरअसल, उद्योग मंडल एसोचैम के स्थापना सप्ताह 2020 कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं उनमें से एक टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रतन टाटा भी थे, उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गई सराहना काफी चर्चा में हैं। रतन टाटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें मुश्किल दौर में देश का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद देते हुए बोले कि,
'मैं जितने सालों से व्यवसाय में हूं, हमारे प्रधानमंत्री जो भी करते हैं उसका सम्मान करता रहा हूं। उनके नेतृत्व ने हमें महामारी के सबसे बुरे समय और आर्थिक स्तरों में गिरावट के दौरान संभाला है। प्रधानमंत्री ने हमारा नेतृत्व किया है, उन्होंने कोई कमी नहीं की है, उन्होंने देश को आगे बढ़ाया है। एक समय होगा जब असंतोष होगा, विरोध भी होगा लेकिन आप उससे कभी भी भाग नहीं सकते। आप (जनता) लॉकडाउन चाहते थे, आपको लॉकडाउन मिला। आपने (मोदी) लोगों को कुछ मिनटों के लिए बत्तियां बंद करने और दिए जलाने के लिए प्रेरित किया। आपने इसे करके दिखाया। यह कोई चमत्कार नहीं है, यह कोई दिखावा नहीं है, लेकिन इसने देश को साथ लाने का काम किया और दिखाया कि हम आपके साथ खड़े हो सकते हैं और आपके द्वारा हमारे लिए तय किए गए लक्ष्यों को लेकर अपने कठिन प्रयास कर सकते हैं। उद्योग के तौर पर अब यह हमारा काम है कि आपका (मोदी) अनुसरण करें और आपके नेतृत्व का लाभ उठाएं जिसके बारे में मुझे विश्वास है कि हम करेंगे।'रतन टाटा, टाटा ग्रुप के अध्यक्ष
मोदी को मिला दूसरा समर्थन :
इन सब के अलावा रतन टाटा ने भविष्य के लिए उद्योग जगत को उनके मजबूत नेतृत्व का लाभ मिलने की उम्मीद भी जताई है। रतन टाटा द्वारा की गई तारीफ कोरोना के खिलाफ उठाए गए PM मोदी के फैसलों को लेकर उद्योग जगत की किसी हस्ती का यह दूसरा समर्थन है। बता दें, इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना कर चुके हैं। रतन टाटा ने अपने विचार रखते हुए ये भी कहा था कि, 'PM मोदी के प्रयास कॉस्मेटिक या शोमैनशिप नहीं है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।