राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइंस ने लांच की क्रू यूनिफार्म Syed Dabeer Hussain - RE
व्यापार

राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइंस ने लांच की क्रू यूनिफार्म, जानिए क्या है खासियत?

आकासा एयर कंपनी ने अपने क्रू मेंबर्स के लिए खास यूनिफार्म लॉन्च की है। खास तरह से बनाई गई यह यूनिफार्म लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। शेयर बाज़ार के बिग बुल और भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली आकासा एयर जुलाई के अंत तक कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने वाली है। इसके लिए हाल ही में कंपनी ने अपने क्रू मेंबर्स के लिए खास यूनिफार्म लॉन्च की है। खास तरह से बनाई गई यह यूनिफार्म लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस यूनिफार्म को खासा पसंद भी कर रहे हैं।

समुद्री कचरे से बनी है यूनिफार्म :

आकासा एयर ने अपने कर्मचारियों के लिए कस्टम ट्राउजर और जैकेट लॉन्च किया है, जिसे समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों की मदद से बनाया गया है। इसके अलावा एयरलाइन ने क्रू मेंबर्स की जरूरतों को देखते हुए आरामदायक स्नीकर्स को भी यूनिफॉर्म का हिस्सा बनाया है। इसी के साथ आकासा एयर का कहना है कि, ‘अपने क्रू मेंबर्स के लिए कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश करने वाली वह पहली भारतीय एयरलाइन्स है।’

यूनिफार्म की खासियत :

आकासा एयर की इस खास यूनिफार्म को दिल्ली के फैशन डिजाइनर राजेश प्रताप सिंह ने डिजाइन किया है। यह यूनिफार्म भारत के परंपरागत बंद गला से प्रेरित है। इस यूनिफार्म को बनाते समय इसकी सुंदरता के साथ-साथ क्रू मेंबर्स की सहूलियत का भी ख़ास ध्यान रखा गया है। यह यूनिफार्म अकासा की कोर वैल्यू को भी दर्शाती है।

स्नीकर्स की खासियत :

आकासा एयर के क्रू मेंबर्स के लिए वेनिला मून ने ख़ास स्नीकर्स डिजाइन किए हैं। यह स्नीकर्स काफी हल्के हैं। यात्रा के दौरान क्रू मेंबर्स को लंबे समय तक खड़ा रहना होता है। ऐसे में बेहतर सपोर्ट देने के लिए स्नीकर्स में एड़ी से पैर तक अतिरिक्त कुशनिंग है। इसकी एक ख़ास बात यह भी है कि इन स्नीकर्स के सोल को बिना प्लास्टिक का इस्तेमाल किए रिसाइकिल किए गए रबर से बनाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT