राज एक्सप्रेस। यदि आप ज्यादातर रेलवे की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है क्योंकि, रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कई नई सेवाओं की पेशकश करती रहती है। रेलवे अब तक इन सेवाओं के तहत कई तरह की सेवाएं ला चुका है। वहीं, अब रेलवे डिलवरी की सुविधा की पेशकश करने जा रही है।
रेलवे की नई सेवा :
दरअसल, अब तक आप कोई भी सामान ऑनलाइन शॉपिंग साइट से ही मंगवाते थे। कभी कभी कुछ लोग ज्ञान की कमी के चलते इन शॉपिंग साइट्स को ऑपरेट नहीं कर पाते हैं। अब इन सब समस्यायों को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने इन शोपिंग साइट्स की कंपनियों की राह चलकर आपके जरूरत या पसंदीदा सामान को आपने घर तक डिलीवर करने के लिए नई सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। जिसके लिए रेलवे ने एक नई ऐप लांच करने की तैयारी कर रहा है। इस ऐप से यूजर्स अपने पसंद का कोई भी सामान ऑर्डर कर सकेंगे। हालांकि, शुरुआत में यह ऐप पायलट प्रोजेक्ट के तौर दिल्ली NCR के और गुजरात के इलाकों के लिए ही लांच की जाएगी।
रेलवे ने दी जानकारी :
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रेलवे अपनी इस ऐप को लांच करने के लिए डाक विभाग और माल ढुलाई के लिए तैयार किए गए डेडिकेटेड फ्रेट के साथ हाथ मिलाया है। डेडिकेटेड फ्रेट ने इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि, इसी साल जून-जुलाई तक रेलवे इस नए सेवा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली-NCR और गुजरात में लांच करेगी। इसके बाद यह सेवा देश के अन्य शहरों में भी लांच कर दी जाएगी। रेलवे की इस सेवा के तहत जो प्रोजेक्ट शुरू करने का मन बनाया है उससे यूजर्स को काफी मदद होगी। इस ऐप के जरिए होम डिलीवरी हो सकेगी साथ ही रेलवे डिलीवरी क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सकेगी।
डोर टू ड़ोर डिलीवरी सर्विस :
रेलवे की इस नई सेवा के तहत डोर टू ड़ोर डिलीवरी सर्विस शुरू करने जा रहा है। जिसके माध्यम से आप देशभर के किसी भी हिस्से में सामान को अपने घर पर मंगवा सकेंगे। इस सुविधा के तहत रेलवे होम डिलीवरी के साथ ही ग्राहकों को अपने सामान को किसी ख़ास जगह से कलेक्ट करने की सुविधा भी देगी। रेलवे के इस नए ऐप में ग्राहक आर्डर देने के साथ ही अपने सामान को ट्रैक भी कर सकेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।