राज एक्सप्रेस। हमेशा नए साल के साथ ही सेक्टर्स में कई नए बदलाव होते आए है। वहीं, अब रेलवे ने ट्रेन टिकट की बुकिंग के तरीके में बदलाव कर दिया है। भारतीय रेलवे ने यह बदलाव आज से ही किया है। इस बदलाव के तहत रेलवे ने IRCTC की नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप लांच कर दी है। इस बारे में जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी।
ट्रेन टिकट की बुकिंग के तरीके में बदलाव :
दरअसल, अब जब भी आप ट्रेन की टिकिट की बुकिंग करेंगे, तो आपको टिकिट बुक करने के तरीके में बदलाव मिलेगा। क्योंकि, हाल ही में IRCTC की नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया गया था। इस कार्यकम में रेल मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हुए थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, रेलवे ने IRCTC से ट्रेन की टिकिट बुक करने का तरीका बदल दिया है। इस बदलाव को लेकर IRCTC ने दावा किया है कि, लांच की गई इस नई वेबसाइट से यात्रियों को टिकट बुक करने का अनुभव बदलने वाला है। इस तरीके से टिकट बुक करना पहले की तुलना में और भी ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा।
IRCTC की नई वेबसाइट :
बताते चलें, IRCTC द्वारा लांच की गई नई वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search को IRCTC ने पूरी तरह से बदल दिया है। इसे पहले से ज्यादा सहज बनाया गया है और इसे समझने में अब काफी आसानी होगी। इसके अलावा IRCTC ने नई वेबसाइट पर कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं।
IRCTC की वेबसाइट के नए फीचर :
टिकिट से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल करने के लिए IRCTC के ओपनिंग पेज पर ही सर्च ऑप्शन दिखता है। यूजर्स इसमें स्टेशनों के नाम, क्लास, तारीख, कैटेगरी सर्च कर सकते हैं।
अगला पेज पर ट्रेनों के सुझाव का खुलेगा, जो दोनों स्टेशनों के बीच यूजर्स द्वारा फील की गई जानकारी के आधार पर होगा।
इस पेज पर आपको ट्रेनों के नाम, उनकी टाइमिंग, AVAILABLE सीट, सभी क्लास का किराया एक ही जगह पर मिल जाएगा।
यदि यूजर यात्रा की तारीख बदलना चाहता है या आगे का स्टेटस देखना चाहता है, तो 'Book Now' के साथ ही 'Other Dates' का ऑप्शन मिलेगा। जिससे आप आगे की तारीखों का स्टेटस भी देख सकेंगे।
यदि किसी तारीख का टिकट वेटिंग में है, तो IRCTC का फीचर ये भी बता देगा कि उसके कंफर्म होने का कितना चांस है।
यूजर्स के Book Now पर क्लिक करने पर Log In पेज खुल जाएगा। जहां से आप टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।