राज एक्सप्रेस। पिछले दो सालों से भारत में कोरोना के कई वेरिएंट्स का आगमन हो चुका है। करोड़ों लोग इनसे संक्रमित भी हो चुके हैं। पिछले साल के अंत में जिस प्रकार मामले कम हुए थे, उसको देख कर लग रहा था कि नया साल कुछ अच्छी खबर लेकर आएगा लेकिन,इस साल भी देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ना शुरू हो गए है। हालांकि, कुछ महीनों से देश में काफी शांति का माहौल था ,क्योंकि, कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, अब जब एक बार फिर मामलों में बढ़त दर्ज होना शुरू हो चुकी है तो रेलवे ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है।
रेलवे की नई गाइडलाइन :
दरअसल, दुनियाभर में कोरोना की एंट्री हुए यह तीसरा साल चल है, लेकिन अब तक किसी भी देश ने कोरोना की प्रमाणित दवा लांच नहीं की है। हालांकि, भारत सहित कई देशों द्वारा वैक्सीन जरूर तैयार की है और जब तक कोरोना के लिए कोई दवाई नहीं है तब तक वैक्सीन ही कोरोना की जंग से लड़ने के लिए एक मात्र औजार है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला करते हुए ट्रेन और स्टेशन पर यात्रा के दौरान फिर से कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का ऐलान कर दिया है। इस मामले में रेल मंत्रालय की तरफ से सामने आई जानकारी के मुताबिक, रेल यात्रियों के लिए संशोधित एसओपी (SOP) तैयार की गई है।
क्या है संशोधित SOP :
रेल मंत्रालय की तरफ से रेल यात्रियों के लिए सामने आये संशोधित SOP के अनुसार, अब ट्रेन में यात्रा करते हुए सभी यात्रियों को फिर से फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इतना ही नहीं इसी के साथ गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए कोरोना प्रोटोकॉल और निर्देशों का भी पालन करना जरूरी कर दिया गया है। बता दें, इससे पहले रेलवे ने 5 मई, 2021 को एक SOP जारी की थी। जिसे समय और हालातों के साथ संशोधित कर दिया गया था। संशोधित SOP में 22 मार्च, 2022 को गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश भी दिए गए थे। वहीं, अब जब फिर से सभी निर्देश जारी कर दिए गए है तो रेल यात्रियों को यात्रा के समय और एंट्री-एक्जिट के समय मास्क लगाने और अन्य नियमों का पालन करना होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।