वेस्टर्न रेलवे ने चलाई UP-बिहार समेत कई राज्यों के लिए ट्रेनें और बढ़ाए फेरे Social Media
व्यापार

वेस्टर्न रेलवे ने चलाई UP-बिहार समेत कई राज्यों के लिए ट्रेनें और बढ़ाए फेरे

जरूरतों को देखते हुए रेलवे द्वारा धीरे-धीरे करके की स्पेशल ट्रेने चलाई जा रही है। साथ ही वर्तमान में चल रही ट्रेनों के फेरों का भी विस्तार किया जा रहा है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के चलते सभी परेशान हैं, परन्तु काफी समय तक लगातार रहे लॉकडाउन के कारण देश में आर्थिक मंदी के हालात बनने लगे थे। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। इनमें रेल यात्राएं भी शामिल हैं। हालांकि, रेलवे ने जरूरत को देखते हुए ट्रेनों का आवागमन शुरू तो कर दिया, लेकिन सभी ट्रेनें नहीं चलाई गई थी। वहीं, अब जरूरतों को देखते हुए रेलवे द्वारा धीरे-धीरे करके की स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साथ ही वर्तमान में चल रही ट्रेनों के फेरों का भी विस्तार किया जा रहा है।

रेलवे ने चलाई कई अन्य ट्रेनें :

दरअसल, देश में एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर का आतंक बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच कई राज्य कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाने पर मजबूर हो चुके हैं। ऐसे में लॉकडाउन की वजह से कोई काम न होने पर मजदूर फिरसे अपने घरों का रुख कर रहे हैं। इन मजदूरों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। वहीं, रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। इस बारे में जानकारी वेस्टर्न रेलवे द्वारा ट्वीट कर दी गई है। वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया है कि, बिहार, यूपी, गुजरात, बंगाल के लिए कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं।

कब से कब तक चलेंगी ये ट्रेने ?

बताते चलें, रेलवे द्वारा यह ट्रेनें 14 मई से 26 मई के बीच चलाई जाएंगी। यदि आप इन ट्रेनों में सफर करना चाहते है तो जान लें कि, इन ट्रेनों में रिजर्वेशन करने की लिए टिकट की बुकिंग आज यानी 10 मई से शुरू हो गई है। इन ट्रेनों की टिकिट बुक करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट, टिकट रिजर्वेशन काउंटर पर विजिट कर सकते हैं। बता दें, इन ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले पैसेंजर्स ही यात्रा कर पाएंगे। इनके अलावा अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के लिए 10 मई से एक ट्रेन चलाई जाएगी उसके बाद यही ट्रेन 11 मई से मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद आएगी।

चलाई गई ये ट्रेनें :

रेलवे द्वारा कुल 20 जोड़ी ट्रेनों (40 ट्रेन) के फेरे बढ़ाए जाएंगे। रेलवे जिन ट्रेनों के फेरों का विस्तार करने जा रहा है वह ट्रेने निम्नलिखित हैं और इन रूट्स पर चलाई जाएंगी

  • मुंबई सेंट्रल से मंडुआडीह (अप-डाउन)

  • मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर (अप-डाउन)

  • मुंबई सेंट्रल से भागलपुर (अप-डाउन)

  • बांद्रा टर्मिनस से बरौनी जंक्सन (अप-डाउन)

  • बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर (अप-डाउन)

  • बांद्रा टर्मिनस से मऊ (अप-डाउन)

  • बांद्रा टर्मिनस से गाजीपुर (अप-डाउन)

  • बांद्रा टर्मिनस से दानापुर (अप-डाउन)

  • उधना से दानापुर (अप-डाउन)

  • छपरा से उधना (अप-डाउन)

  • सूरत से सुबेदारगंज

  • वडोदरा से दानापुर (अप-डाउन)

  • सुबेदारगंज से बडोदरा

  • अहमदाबाद से कोलकाता (अप-डाउन)

  • समस्तीपुर से अहमदाबाद (अप-डाउन)

  • अहमदाबाद से दानापुर (अप-डाउन)

  • राजकोट से समस्तीपुर (अप-डाउन)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT