राज एक्सप्रेस। देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से रेलवे ने कई बड़े बदलाव किए। इस बदलावों के तहत लगभग सभी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की सेवा बंद कर दी गई थी, लेकिन धीरे-धीरे करके इस सेवाओं को भी शुरू कर दिया गया था, हालांकि, प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में उतार चढ़ाव देखा गया। बीच में तो कई राज्यों में प्लेटफार्म टिकट की यह सेवा पहले वाली कीमतों की तीन गुना तक बढ़ा दी गई थी, लेकिन फिर इन्हें घटा दिया गया। वहीं, अब एक बार फिर प्लेटफार्म टिकट की कीमतें बढ़ा दी गईं हैं।
प्लेटफार्म टिकट की कीमतें बढ़ीं :
ज्यादातर अपने देखा होगा कि, जब कोई रेलवे स्टेशन पर अपने जानने वाले को छोड़ने आता है तो काफी देर या कहे ट्रेन के छूटने तक वह भी स्टेशन पर ही रहता है। ऐसे में स्टेशनों पर भीड़ बढ़ती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ही प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जिससे लोग ज्यादा पैसे देने से बचने के लिए जरूरत ना होने पर स्टेशन पर न जाएं। हालांकि, इसका एक कारण पिछले सालों के दौरान हुआ नुकसान भी हो सकता है। यानी हो सकता है रेलवे ने नुकसान से उबरने के लिए ऐसा फैसला किया हो। रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ न जमा हो इसलिए रेलवे ने टिकिट में 10 रुपये तक इजाफा कर दिया है।
कब तक रहेंगे महंगे प्लेटफार्म टिकट :
बताते चलें, लोग ज्यादातर त्योहारों के समय ज्यादा आना जाना करते हैं इसलिए मकर संक्रांति के त्योहार के चलते यह कीमतें बढ़ाई गई है और यह कीमतें सिर्फ 20 जनवरी तक के लिए ही बढ़ाई गई हैं। इस बारे में साउथ सेंट्रल रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। इसके अलावा जिन स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाई गई है, उनमें हैदराबाद, सिकंदराबाद, लिंगमापल्ली और बेगमपेट और सिकंदराबाद डिविजन के अन्य अहम स्टेशनों का नाम शामिल है।
साउथ सेंट्रल रेलवे ने बताया :
साउथ सेंट्रल रेलवे ने बताया है कि, ''प्लेटफॉर्म पर भीड़ को बेहतर ढंग से नियंत्रित करने और यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए टिकट की कीमतों में अस्थायी रूप से बढ़ोतरी की गई है। आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ किराया वृद्धि भी एक एहतियाती उपाय है। सिकंदराबाद मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें दोगुनी कर दी गई हैं।"
अन्य सेवाएं भी हुईं महंगी :
रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यात्रियों से स्टेशन विकास शुल्क (SDF) या उपयोगकर्ता शुल्क की कीमत भी 10 रुपये से 50 रुपये के बीच करने का ऐलान कर दिया है। ये कीमतें जिन सेवाओं में सुधार किया गया है या फिर भविष्य में किया जाएगा उसके बदले बढ़ाई गई हैं। यह कीमत टिकट की बुकिंग के समय ही जोड़ कर वसूली जाएगी। उपयोगकर्ता शुल्क तीन श्रेणियों के तहत इस प्रकार वसूला जाएगा।
एसी क्लास के लिए 50 रुपये
स्लीपर क्लास के लिए 25 रुपये
अनारक्षित क्लास के लिए न्यूनतम 10 रुपये
किस स्टेशन पर कितनी कीमत :
सिकंदराबाद पर 50 रुपये
रामागुंडम, मंचिरयाल, भद्राचलम रोड, विकाराबाद, तंदूर, बीदर, परली वैजनाथ, बेगमपेट, हैदराबाद, वारंगल, खम्मम, लिंगमपल्ली, काजीपेट और महबूबाबाद पर 20 रुपये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।