Vivo Raid Case Update : कंपनी ने क्यों की धोखाधड़ी, ED ने बताया कारण Social Media
व्यापार

Vivo Raid Case Update : कंपनी ने क्यों की धोखाधड़ी, ED ने बताया कारण

ED की टीम ने कई राज्यों में चीनी स्मार्टफोन मोबाइल निर्माता कंपनी 'वीवो' (Vivo) और उससे संबंधित कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी कर की है। वहीं, अब इस मामले को लेकर अन्य जानकारी सामने आई है।

Author : Kavita Singh Rathore

Vivo Raid Case Update : देश की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) हमेशा से ही काफी अलर्ट रहती है और सूत्रों द्वारा जानकारी मिलते ही छानबीन और छापामारी शुरू कर देती है। साथ ही बड़ी कार्रवाई भी करती है। पिछले दिनों ऐसी एक खबर आई थी कि, ऐसी ही बड़ी कार्रवाई के तहत ED की टीम ने कई राज्यों में चीनी स्मार्टफोन मोबाइल निर्माता कंपनी 'वीवो' (Vivo) और उससे संबंधित कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं, अब इस मामले को लेकर अन्य जानकारी सामने आई है।

ED की टीम ने की थी छापेमारी :

दरअसल, देश की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार को चीनी स्मार्टफोन मोबाइल कंपनी Vivo और उससे संबंधित कंपनियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के देशभर में 44 ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई थी। इस मामले में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, भारत में टैक्स नहीं देना पड़े इसके लिए चीनी Vivo ने अपने कुल टर्नओवर का आधा हिस्सा अवैध तरीके से चीन भेज दिया था और ऐसा दिखाया कि, कंपनी काफी समय से घाटे में चल रही है।

ED के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया :

गुरुवार को सामने आई जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने देशभर में Vivo के 48 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ED ने बताया कि, साल 2014 में भारत आने के साथ ही Vivo ने फर्जी पते और दस्तावेज पर अलग-अलग राज्यों में 23 सहयोगी कंपनियां बनाईं थीं। ED के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि, 'पिछले चार साल में Vivo का भारत में कुल टर्नओवर 1,25,185 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से 62,476 करोड़ रुपये चीन भेज दिए गए। कंपनी भारत में हर साल पांच से छह हजार करोड़ रुपये का घाटा दिखाती रही। कंपनी ने ऐसा भारत में टैक्स देने से बचने के लिए किया। हालांकि, ED की जांच अभी जारी है और वह इस मामले में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि, चीन भेज गए 62,476 करोड़ रुपये में कितनी रकम अवैध तरीके से भेजी गई।'

ED ने जांच के दौरान की जब्ती :

ED की टीम द्वारा Vivo कंपनी में की गई छापेमारी के दौरान टीम ने 66 करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपोजिट समेत 119 बैंक खातों में जमा 465 करोड़ रुपये की जब्ती की है। साथ ही एक-एक किलोग्राम की दो सोने की ईंट और 73 लाख रुपये नकद भी बरामद किए हैं। अधिकारी ने बताया है कि, 'छापे के दौरान वीवो के अधिकारियों ने सुबूतों को छिपाने और मिटाने की कोशिश भी की। कई अधिकारी कंप्यूटर से डाटा डिलिट करते, हार्ड डिस्क लेकर भागते और लैपटाप छिपाने की कोशिश करते हुए भी पकड़े गए है। इन सभी डिजिटल उपकरणों को कब्जे में लेकर ED ने उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT