राज एक्सप्रेस। बीते कुछ दिनों पहले देश में प्राइवेट ट्रेने चलने की खबर सामने आई थी वहीँ अब इन प्राइवेट ट्रेनों में मिलने वाली सुविधा से जुड़ी जानकारी सामने आई है। खबरों के अनुसार इन प्राइवेट ट्रेनों में यात्रियों को एक दम हवाई यात्रा के दौरान मिलने वाली सुविधाओं जैसी सुविधा मिलेगी।
प्राइवेट ट्रेन में मिलने वाली सुविधा :
बताते चलें, इन प्राइवेट ट्रेनों में यात्री अपनी पसंद की सीट का चुनाव कर सकता है। परन्तु इसके लिए यात्री को इन सेवाओं का भुगतान अलग से करना पड़ सकता है। इन भुगतान का पैसा ग्रॉस रेवेन्यू का हिस्सा माना जाएगा। जिसे संबंधित प्राइवेट यूनिट्स को दिया जाएगा। सरल शब्दों में कहे तो इन परिवेट ट्रेनों में यात्रा के दौरान जो पैसा आएगा उसका कुछ हिस्सा रेलवे को भी मिलेगा। इस संबंध में रेलवे ने कुछ दिन पहले ही एक अनुरोध प्रस्ताव (RFQ) पेश किया था। जिसमे प्राइवेट यूनिट्स को उसके नेटवर्क पर यात्री ट्रेनें चलाने के लिए आमंत्रित किया गया था।
अनुरोध प्रस्ताव के अनुसार :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन सभी सेवाओं के लिए यात्रियों से कितना भुगतान लेना है इस का फैसला प्राइवेट यूनिट्स के द्वारा ही किया जाएगा। रेलवे द्वारा पेश किये गए डोमेंट्स में साफ़ किया गया है कि, अपनी वित्तीय क्षमता के अनुसार बोलीदाताओं को परियोजना लेने के लिए अनुरोध प्रस्ताव में सकल राजस्व में हिस्सेदारी की पेशकश करनी होगी।
अनुरोध प्रस्ताव के मुताबिक रेलवे इन प्राइवेट यूनिट्स को यात्रियों से किराया लेने की राशि तय करने की पूरी आजादी देगा। इसके अलावा परिवेट यूनिट्स राजस्व सृजित करने के नए विकल्प भी तलाश सकती है। अनुरोध प्रस्ताव में साफ़ किया गया है कि, 'ग्रॉस रेवेन्यू को लेकर फ़िलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है। इनमे कई बातों को शामिल किया जा सकता है जैसे टिकट पर किराया राशि, पसंदीदा सीट का विकल्प, सामान/पार्सल/कार्गो का शुल्क आदि सेवाएं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।