हाइलाइट्स :
मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर अब काफी गंभीर
प्रधान मंत्री ने आज बुलाई कमेटी ऑन इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ की बैठक
अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने के मुद्दों पर होगी बात
गृहमंत्री सहित अन्य कई मंत्री होंगे शामिल
राज एक्सप्रेस। देश में अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को देखते हुए मोदी सरकार इस मुद्दे को लेकर अब काफी गंभीर होती नज़र आ रही है। इसलिए अर्थव्यवस्था को रफ़्तार में लाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कमेटी ऑन इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ की बैठक बुलाई है। इस बैठक में अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम फैसले होने की उम्मीद है। इस बात से कोई अनजान नहीं है कि, मोदी सरकार का लक्ष्य देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाना है। आज होने वाली बैठक से पहले शनिवार को भी प्रधानमंत्री मोदी ने एक बैठक ली थी।
कौन-कौन होगा शामिल :
आज होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री के साथ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल भी शामिल होंगे। शनिवार को हुई बैठक में अब तक किए गए कामों के अकाउंट स्टटमेंट की जानकारी पेश की गई थी। अब सब को मंगलवार को होने वाली कैबिटनेट की बैठक में कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। इसके अलावा आज होने वाली बैठक में भी इन्ही मुद्दों पर चर्चाएं होंगी।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा :
आपकी जानकारी के लिए बता दें इसी साल जून माह में इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ' (Investment & Growth) कमेटी बनाई गई थी। इसलिए उम्मीद है कि, आज या मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ को लेकर बात की जाये। साथ ही साल 2021 की जनगणना प्रस्ताव को लेकर चर्चा होने की भी उम्मीद है। वहीं खबरों के अनुसार टूरिज्म के लिए स्वदेश दर्शन स्कीम को मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। बैठक के दौरान Arms Bill 2019 को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान :
जैसा कि सभी जानते हैं, हाल ही में मूडीज और RBI ने अर्थव्यवस्था के आंकड़ों का अनुमान घटाया था, इन्हीं के बाद अब एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने भी 2019-20 के लिए अपने आंकड़ों के अनुमान को घटा दिया है। ADB के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान पहले 6.5 फीसदी था, जिसे अब घटा कर 5.1 फीसदी कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें, ADB ने साल 2019 के सितंबर माह में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 के लिए 6.5 प्रतिशत और उसके बाद 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।