PUBG Return : भारत में PUBG लवर्स का बेसब्री से हो रहा इंतज़ार अब खत्म हो चला है। क्योंकि, भारत में काफी महीने तक बैन रहने के बाद PUBG ने अब भारत में वापसी की तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि, PUBG अब एक नए रूप और नए नाम 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' के साथ में एंट्री करने वाला है। वहीं, अब कंपनी ने इस गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा कर दी है।
गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन की तारीख :
दरअसल, Battlegrounds Mobile India नाम से लांच होने वाले गेम का आधिकारिक टीजर पहले ही लांच किया जा चुका है। इस गेम को चीन की कंपनी ने नहीं बल्कि साउथ कोरिया की वीडियो गेम डेवलपर कंपनी क्राफ्टॉन (KRAFTON) ने तैयार किया है। कंपनी ने इसके लांच की आधिकारिक तौर पर घोषणा करते समय जानकारी दी थी कि, 'भारतीय यूजर्स के लिए पहले गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा, उसके बाद गेम लॉन्च किया जाएगा।' वहीं, अब कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, 'गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 18 मई से गूगल प्ले स्टोर पर शुरू किया जाएगा।' बता दें, इस गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन डेट नए टीजर वीडियो से सामने आई है।
कंपनी ने दी जानकारी :
बताते चलें, यह नया टीजर 17 सेकेंड का है। इसमें गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन डेट बताने के अलावा कंपनी ने कहा है कि, 'फैन्स को गेम में खास रिवॉर्ड्स मिलेंगे।' जबकि क्राफ्टॉन कंपनी ने कहा है, "सिर्फ गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले फैन्स के लिए कुछ खास रिवॉर्ड्स उपलब्ध होंगे, जिन्हें वे क्लेम कर पाएंगे। ये रिवॉर्ड्स केवल भारतीय प्लेयर्स को ही मिलेंगे।" यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'प्री-रजिस्टर' बटन पर टैप करने वाले यूजर्स को अपने आप गेम लॉन्च के बाद रिवॉर्ड्स मिल जाएंगे।
PUBG की घोषणा :
भारत और चीन की सीमा पर बीते कुछ महीनों में हुए विवादों के बाद से ही भारत द्वारा चीन के प्रति सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया गया था। इसी के तहत भारत द्वारा अब तक चीन की ऐप्स पर बैन लगा कर 3 बार डिजिटल स्ट्राइक की जा चुकी है। इन ऐप्स में चीन की कई बहुचर्चित TikTok और PUBG जैसे ऐप्स भी शामिल थे। पिछले दिनों चीनी गेम 'PUBG' के भारत में यह पूर्ण रूप से बैन हो गया था, लेकिन इसके बाद भी क्राफ्टॉन कंपनी ने भारत में PUBG की वापसी का ऐलान किया था। जो अब पूरा होने वाला है। हालांकि, यह बैटल रॉयल गेम का इंडियन वर्जन होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।