शिपिंग कंपनी ने की Zoom कॉल पर छटनी Social Media
व्यापार

Better.com के CEO विशाल गर्ग के बाद अब इस शिपिंग कंपनी ने की Zoom कॉल पर छटनी

अब तो Zoom कॉल का इस्तेमाल कॉन्फ्रेंसिंग के साथ ही लोगों को नौकरी से निकालने के लिए भी किया जाने लगा है। पिछले साल Better.com के CEO विशाल गर्ग के बाद अब एक और कंपनी ने ऐसा ही कुछ किया है।

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत सहित दुनियाभर में लॉकडाउन के दिनों से ही काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है जानी-मानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप 'Zoom' (ज़ूम) लांच के बाद से ही काफी ज्यादा इस्तेमाल की जा रही है। इसको ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कॉल या जरूरी कार्यों के लिए तो इस्तेमाल किया ही जा रहा है। साथ ही अब तो Zoom कॉल का इस्तेमाल लोगों को नौकरी से निकालने के लिए भी किया जाने लगा है। पिछले साल Better.com के CEO विशाल गर्ग के बाद अब एक और कंपनी ने ऐसा ही कुछ किया है।

Zoom पर की इस कंपनी ने भी छटनी :

दरअसल, पिछले साल अमेरिका की कंपनी बेटर डॉट कॉम (Better.com) के CEO विशाल गर्ग Zoom पर ऑनलाइन कॉल के दौरान 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। हालांकि, यह तरीका काफी गलत था जिसके चलते उन्हें निंदा का शिकार भी होना पड़ा था साथ ही उन्हें उनके स्थान से हटा दिया गया था। यहां तक कि उन्हें माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी। वहीं, इसके बाद अब ब्रिटेन की एक शिपिंग कंपनी पीएंडओ फेरीज (P&O Ferries) ने भी Zoom कॉल पर अपने 800 कर्मचारियों को बाहर का दरवाजा दिखा दिया है। बता दें, शिपिंग कंपनी ने होली से ठीक एक दिन पहले यानी 17 मार्च को Zoom पर हुई मात्र 3 मिनट की एक कॉल के दौरान अपने 800 कर्मचारियों को कंपनी से निकाल दिया था। इस दौरान कर्मचारियों को नोटिस पीरियड देने का मौका तक नहीं मिला। हालांकि, इस बार भी ब्रिटेन के राजनेताओं द्वारा इसे डरावना बताते हुए इस फैसले की निंदा की है।

कंपनी ने क्यों किया ऐसा ?

खबरों की मानें तो, कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान जब सभी कंपनियों की हालत खस्ता सी हो गई थी तब इस ब्रिटेन की इस शिपिंग कंपनी को ब्रिटेन सरकार से 1 करोड़ पाउंड कैश मिला था, जिसका इस्तेमाल कंपनी को अपने 1,100 कर्मचारियों को भुगतान करके करना था। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बताया कि, 'कम्पनी को पिछले दो साल के दौरान 20 करोड़ पाउंड का नुकसान हुआ है और अब कंपनी के सामने फंड के कुप्रबंधन के चलते पूरी छुट्टियों के दौरान मिले पेआउट को लौटाने का खतरा पैदा हो गया है। कुल मिलकर ऐसा कहना गलत नही होगा कि, कंपनी ने ऐसा फैसला नुकसान के चलते उठाया है।

P&O Ferries चीफ का कहना :

P&O Ferries चीफ ने अपनी जूम कॉल के दौरान कहा, “मुझे यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि इसके चलते सेवामुक्ति के लिए तत्काल आपको टर्मिनेट किया जाता है।” वहीं, ब्रिटेन के MP कार्ल टर्नर ने कहा, “वह पूरा धन लौटाया जाना चाहिए। ब्रिटेन के टैक्सपेयर्स का जितना भी पैसा इस कंपनी को दिया गया था, वह लौटाया जाना चाहिए और सरकार को कंपनी से यूनियंस के साथ बातचीत करने और एक डील करने के लिए कहना चाहिए।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT